PM Modi in Jhumoir Binandini: पीएम मोदी बोले-असम के काजीरंगा में रुकने वाला पहला प्रधानमंत्री हूं

Published : Feb 24, 2025, 08:55 PM IST
PM Modi in Jhumoir Binandini: पीएम मोदी बोले-असम के काजीरंगा में रुकने वाला पहला प्रधानमंत्री हूं

सार

सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर असम पहुंचे। उन्होंने सरुसजाई स्टेडियम (Sarusajai Stadium) में आयोजित 'झूमर बिनंदिनी' (Jhumoir Binandini) कार्यक्रम में शिरकत की।

PM Modi in Jhumoir Binandini: गुवाहाटी में 'झूमर बिनंदिनी' (Jhumoir Binandini) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं असम के काजीरंगा में रुकने वाला, दुनिया को उसकी जैव विविधता के बारे में बताने वाला पहला प्रधानमंत्री हूं। हमने कुछ ही महीने पहले असमिया को शास्त्रीय भाषा का दर्जा भी दिया है। असम के लोग अपनी भाषा के इस सम्मान का इंतजार दशकों से कर रहे थे।

सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर असम पहुंचे। मध्य प्रदेश और बिहार में कार्यक्रम व रैली के बाद वह असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे। मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत गुवाहाटी (Guwahati) में भव्य रोड शो (Roadshow) के साथ की। गुवाहाटी पहुंचने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी के रोड शो के दौरान सड़कों पर काफी संख्या में लोग उमड़े। लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया।

इसके बाद उन्होंने सरुसजाई स्टेडियम (Sarusajai Stadium) में आयोजित 'झूमर बिनंदिनी' (Jhumoir Binandini) कार्यक्रम में शिरकत की। झूमर (Jhumoir) असम के चाय जनजाति (Tea Tribe) और आदिवासी समुदायों (Adivasi Communities) का पारंपरिक लोक नृत्य है।

चाय बगानों की सुगंध और सुंदरता दोनों यहां है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि असम में आज यहां अद्भुत माहौल है। ऊर्जा से भरा हुआ माहौल है। उत्साह, उल्लास और उमंग से ये पूरा स्टेडियम गूंज रहा है। झूमर नृत्य के आप सभी कलाकारों की तैयारी हर तरफ नजर आ रही है। इस जबरदस्त तैयारी में चाय बगानों की सुगंध भी है और उनकी सुंदरता भी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार असम के विकास और चाय जनजातियों को भी सहयोग देने के लिए काम कर रही है। चाय श्रमिकों की आय में सुधार के लिए, असम चाय निगम के कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा की गई है। यह पहल चाय बागानों में काम करने वाली महिलाओं के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जिन्हें अक्सर गर्भावस्था के दौरान चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लगभग 1.5 लाख गर्भवती महिलाओं को ₹15,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

PM Modi का सोशल मीडिया अकाउंट संभालेंगी महिलाएं, जानिए किन्हें मिलेगा ये मौका

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

UGC के नए नियम पर क्यों मचा है घमासान? आसान भाषा में समझें पूरा विवाद
India-European Trade Deal: कार, वाइन, पास्ता, इंडिया-EU डील में क्या-क्या सस्ता?