Assam Jhumoir Binandini: झुमुर महोत्सव का PM मोदी ने किया उद्घाटन, गुवाहाटी में रोड शो

Published : Feb 24, 2025, 08:06 PM ISTUpdated : Feb 24, 2025, 08:20 PM IST
PM Modi in Assam Jhumoir Mahotsav

सार

मेगा झुमुर महोत्सव में 8 हजार से अधिक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। यह महोत्सव असम सरकार के Advantage Assam 2.0 समिट का हिस्सा है।

Jhumoir Mahotsav: मध्य प्रदेश और बिहार में रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को असम के झुमुर महोत्सव में पहुंचे। गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम (Sarusajai Stadium) में आयोजित महोत्सव के पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो किया। 'झूमर बिनंदिनी' (Jhumoir Binandini) कार्यक्रम में 8 हजार से अधिक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। यह महोत्सव असम सरकार के Advantage Assam 2.0 समिट का हिस्सा है। पीएम मोदी समिट के लिए दो दिन की असम यात्रा पर हैं। मंगलवार को वह समिट का उद्घाटन करेंगे। महोत्सव में झुमुर नृत्य और बगुरुंबा नृत्य (Bagurumba Dance) को कलाकारों ने पेश किया।

महोत्सव में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने स्वागत किया। पीएम मोदी ने स्टेडियम का भी भ्रमण कर उपस्थित लोगों और कलाकारों का अभिवादन किया।

क्या है झुमुर और बंगुरुंबा डांस?

झुमुर डांस एक पारंपरिक डांस है। इस डांस में पुरुष और महिलाएं पारंपरिक ड्रेस में सितापति, हसुली, झुमका, चांधर और पैररी जैसे गहनों से सजी होती हैं। संगीत में ढोल, मादल, धामसा और बांसुरी का उपयोग किया जाता है। झुमुर नृत्य असम की चाय बागान (Tea Gardens) से जुड़े आदिवासी समुदाय की पहचान है, जिसकी जड़ें 19वीं सदी से जुड़ी हैं। यह नृत्य चाय बागानों में कठिन श्रम के बाद आनंद और सामूहिकता को दर्शाता है। जबकि बंगुरुंबा डांस, बोडो आदिवासी समाज का नृत्य है।

Advantage Assam 2.0 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन Advantage Assam 2.0 का उद्घाटन करेंगे। इस मेगा इन्फ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट समिट (Infrastructure & Investment Summit) में कई केंद्रीय मंत्री (Union Ministers), शीर्ष उद्योगपति (Industrialists), मिशन प्रमुख (Heads of Missions) और राजदूत (Ambassadors) शामिल होंगे। Advantage Assam 2.0 समिट का उद्देश्य असम में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना है। इस दौरान प्रमुख क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी और राज्य के विकास को नई गति मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

भागलपुर में PM मोदी ने कहा: पहले की तरह हम किसानों को उनके हाल पर नहीं छोड़ते…

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग