पीएम मोदी ने बताया लोकसभा चुनाव के पहले ही दुनिया के अन्य देश उनको जुलाई-अगस्त-सितंबर का न्योता क्यों भेज रहे...

Published : Feb 18, 2024, 04:44 PM ISTUpdated : Feb 18, 2024, 11:09 PM IST
PM Narendra Modi

सार

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के भारत मंडपम में बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव अभी होना है लेकिन मैं पहले ही विदेशों से निमंत्रण पा रहा हैं। इसका क्या मतलब हुआ?

PM Modi in National Convention: लोकसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल का दावा किया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि बीजेपी तीसरी बार सत्ता में वापसी कर रही है। अभी चुनाव परिणाम आना तो दूर चुनाव तक नहीं अनाउंस हुए हैं लेकिन मुझे जुलाई, अगस्त और सितंबर में तमाम देशों से आमंत्रण मिल चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के दूसरे देश भी उनकी वापसी को लेकर आश्वस्त हैं।

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के भारत मंडपम में बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव अभी होना है लेकिन मैं पहले ही विदेशों से निमंत्रण पा रहा हैं। इसका क्या मतलब हुआ? इसका मतलब यह है कि दुनिया के अन्य देशों को यह विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर तीसरी बार आ रही है। वह जानते हैं कि आएगा तो मोदी ही...।

महिलाओं का दिया अधिकार...

पीएम मोदी ने कहा कि 10 वर्षों में हमने जो हासिल किया वो तो एक पड़ाव है। हमें देश के लिए बहुत कुछ हासिल करना है। इसके लिए बहुत से फैसले लेने है। आज भाजपा युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान की शक्ति को विकसित भारत के निर्माण की शक्ति बना रहा है। पहले लोगों को लगता था कि सरकारें बदलती है, व्यवस्था नहीं बदलती। हमने सच्चे अर्थ में सामाजिक न्याय की भावना से हर व्यवस्था को पुरानी सोच से बाहर निकाला है।

जेपी नड्डा के भाषण के दौरान लगे मोदी-मोदी के नारे..

राष्ट्रीय अधिवेशन में जेपी नड्डा भाषण दे रहे थे। इस दौरान लोगों ने मोदी है तो मुमकिन है, मोदी..मोदी और जय श्रीराम जैसे नारे लगाए। लोगों को नारे लगाता देख पीएम मोदी ने हाथ जोड़ लिए। नड्डा ने कहा कि 7 दशक के भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में हमने हर कालखंड ​देखा है। हमने संघर्ष का काल देखा है। हमने उपेक्षा का काल देखा है। जमानत बचाने के लिए चुनाव लड़ने वाला काल देखा है। आपातकाल देखा है और चुनाव में हारने और जीतने का काल भी देखा है। हमें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछला दशक जो गुजरा, वो उपलब्धियों से भरा हुआ है।

यह भी पढ़ें:

पंजाब में आप और कांग्रेस की राहें हुई जुदा: अरविंद केजरीवाल बोले-आपसी सहमति से अलग-अलग चुनाव लड़ने का हुआ निर्णय

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...