
PM Modi in Surat: गुजरात के सूरत में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फूड सिक्योरिटी सैचुरेशन कैंपेन (Food Security Saturation Campaign) को लॉन्च किया। कैंपेन लांच के बाद पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की नीतियों का सैचुरेशन सुनिश्चित करेगा कि लाभ सभी तक पहुंचे, न कि सिर्फ कुछ विशेष वर्गों तक। उन्होंने इसे संतोष की नीति (Policy of Satisfaction) बताते हुए कहा कि इसमें तुष्टिकरण की कोई जगह नहीं होगी।
PM Modi ने कहा कि जब सरकार सीधे लोगों तक पहुंचती है और उन्हें उनका हक मिलता है तो हर नागरिक संतुष्ट होता है। इससे किसी को भी गुमराह करने की कोई जगह नहीं बचती।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जब सीधे लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है तो कोई भी उन्हें गुमराह नहीं कर सकता। जब सरकार खुद जनता के दरवाजे तक पहुंच रही है तो कोई पीछे नहीं छूटेगा और कोई असंतुष्ट नहीं रहेगा। ऐसे में 'ठग' जनता को गुमराह नहीं कर पाएंगे।
सूरत में फूड सिक्योरिटी कैंपेन के तहत 2.5 लाख से अधिक लाभार्थियों को फ्री राशन और पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। इसमें वृद्ध, विधवा और दिव्यांग लोग शामिल हैं। PM Modi ने इस अभियान को देशभर के जिलों के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। उन्होंने कहा कि सूरत हमेशा से गुजरात और भारत का अग्रणी शहर रहा है। अब यह फूड और न्यूट्रिशन सिक्योरिटी में भी आगे बढ़ रहा है। यह अभियान अन्य जिलों के लिए भी मिसाल बनेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों की भूख का दर्द वह समझ सकते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार ने पीएम गरीब कल्याण योजना (PM Garib Kalyan Yojana) के तहत गरीबों तक भोजन पहुंचाने के लिए विश्व की सबसे बड़ी योजना चलाई थी। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान हमने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी गरीब भूखा न रहे। इसके लिए पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत करोड़ों लोगों तक राशन पहुंचाया गया। आज केंद्र सरकार इस दिशा में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है।
पीएम मोदी ने पीएम पोषण योजना (PM Poshan Yojana), सक्षम आंगनबाड़ी (Saksham Anganwadi) और पीएम मातृ वंदना योजना (PM Matru Vandana Yojana) जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि सरकार कुपोषण और एनीमिया को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
PM Modi ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) और हर घर जल अभियान (Har Ghar Jal Abhiyan) जैसी योजनाओं ने गांवों में बीमारियों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीएम मोदी ने कहा कि आज विश्व की सबसे बड़ी संस्थाएं मानती हैं कि स्वच्छ भारत मिशन ने गांवों में बीमारियों को कम किया है और हर घर जल योजना ने लोगों को साफ पानी देकर स्वास्थ्य में सुधार किया है।
यह भी पढ़ें:
Modi in Surat: रोता-कांपता लड़का और हाथ में ऐतिहासिक तस्वीर, PM मोदी ने जीत लिया दिल