
Vizhinjam International Deepwater Seaport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल दौरे पर हैं और उन्होंने राज्य को एक बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने विझिनजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन किया, जो गहरे समुद्र में बनाया जा रहा है। यह बंदरगाह देश का पहला ऐसा गहरा पानी वाला पोर्ट होगा, जो बड़े-बड़े जहाजों को भी आसानी से संभाल सकेगा।
इस मौके पर पीएम मोदी ने रिमोट के जरिए इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की। कार्यक्रम में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी मंच पर मौजूद रहे। यह बंदरगाह न सिर्फ केरल बल्कि पूरे देश के समुद्री व्यापार के लिए बहुत अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब दुनिया के बड़े मालवाहक जहाज आसानी से इस पोर्ट पर आ सकेंगे। पहले भारत का 75% ट्रांसशिपमेंट दूसरे देशों के पोर्ट्स पर होता था जिससे हमें काफी नुकसान होता था। लेकिन अब यह स्थिति बदलने जा रही है। अब जो पैसा बाहर जाता था, वह केरल और विझिनजम के लोगों के लिए नए अवसर लेकर आएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने केरल दौरे के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और कांग्रेस नेता शशि थरूर की मौजूदगी को लेकर कांग्रेस पर हल्के अंदाज में तंज कसा। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री INDI गठबंधन के मजबूत नेता हैं और शशि थरूर भी मंच पर मौजूद हैं। आज का यह कार्यक्रम कई लोगों की नींद उड़ा देगा। जहां यह संदेश जाना था, वहां चला गया है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने विझिनजम पोर्ट को देश के विकास में मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि करीब ₹8,800 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा यह बंदरगाह भविष्य में भारत के समुद्री व्यापार की तस्वीर बदल देगा। पीएम मोदी ने बताया कि यहां आने वाले समय में तीन गुना ज्यादा जहाजों का ट्रांस-शिपमेंट संभव होगा और अब बड़े-बड़े मालवाहक जहाज भी सीधे भारत आ सकेंगे।