आईपीएस अफसरों को पीएम मोदी की सीख- ड्यूटी जॉइन करते ही ना बनें सिंघम

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के IPS प्रोबेशनरों के दीक्षांत परेड समारोह को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने IPS ऑफिसर्स से कहा, यह काफी अहम है कि आपको अपनी वर्दी की ताकत बढ़ाने की बजाय अपनी वर्दी पर गर्व होना चाहिए। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2020 6:48 AM IST / Updated: Sep 04 2020, 12:59 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के IPS प्रोबेशनरों के दीक्षांत परेड समारोह को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने IPS ऑफिसर्स से कहा, यह काफी अहम है कि आपको अपनी वर्दी की ताकत बढ़ाने की बजाय अपनी वर्दी पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा, आपको खाकी के प्रति सम्मान कभी नहीं खोना चाहिए। 

पीएम ने कहा, तकनीक ने हमारी बहुत मदद की है। केस को सुलझाने में भी तकनीक बहुत मदद कर रही है। लेकिन पुलिस के लोग आजकल जो सस्पेंड होते हैं तो उसका एक कारण भी तकनीक है। आपको इस पर बल देना होगा कि तकनीक का कैसे ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक उपयोग हो। 

पीएम बोले- ड्यूटी जॉइन करते ही ना बनें सिंघम
ऑफिसर्स से बातचीत में पीएम ने सिंघम फिल्म का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, कुछ लोग ड्यूटी पर जाते हैं तो उनको लगता है कि वे अपना रौब दिखा दूं, लोगों उनसे डरें खासकर गैंगस्टर। पीएम ने कहा, सिंघम जैसी फिल्में देखकर बड़े बनते हैं, उनके दिमाग में यह सब भर जाता है। इसकी वजह से काम छूट जाते हैं।

कोरोना काल के काम को जनता याद रखेगी
पीएम मोदी ने कहा, कोरोना में किए गए अच्छे कामों से खाकी का मानवीय चेहरा जनता के मन में छा गया है। पीएम ने कहा, मैं सभी नए पुलिस अधिकारियों से कहना चाहूंगा कि आप अपनी सेवा के शुरु के दिनों में ही जितना ओवर कॉन्शियस रह सकें, उतना रहिएगा। आपको चाहे शुरु में कष्ट सहने पड़े, लेकिन अपने कान से, अपनी आंख से और अपने दिमाग से चीजों को समझने का प्रयास कीजिएगा।

पीएम ने की योग करने की अपील
पीएम मोदी ने कहा,  'मैं तनावपूर्ण जीवन जीने वालों को हमेशा आग्रह करता हूं कि योग, प्राणायाम करें। अपने अनुभव किया होगा कि अगर मन से योग करते हैं तो ये काफी लाभ देता है। काम कितना भी होगा लेकिन आप हमेशा प्रसन्न होंगे। योग और प्राणायाम करना तनाव में काम करने वाले सभी लोगों के लिए अच्छा होता है। अगर आप दिल से कोई काम करते हैं, तो आपको हमेशा फायदा होगा। आप कभी भी तनाव महसूस नहीं करेंगे फिर काम चाहे जितना हो।'

रिटायरमेंट के बाद भी लोग रखेंगे याद
पीएम ने कहा, सामान्य मानवी पर आपने प्रभाव पैदा करना है या प्रेम का सेतु जोड़ना है। ये आप तय कर लीजिए। प्रभाव पैदा करेंगे तो उसकी उम्र बहुत कम होती है। प्रेम का सेतु बनाएंगे तो आपके रिटायरमेंट के बाद भी आपको लोग याद करेंगे। 

Share this article
click me!