Photos : पीएम मोदी ने केवडिया में एकता मॉल, आरोग्य वन, बच्चों के लिए न्यूट्रिशन पार्क का उद्घाटन किया

Published : Oct 30, 2020, 03:28 PM ISTUpdated : Oct 31, 2020, 04:09 AM IST
Photos : पीएम मोदी ने केवडिया में एकता मॉल, आरोग्य वन, बच्चों के लिए न्यूट्रिशन पार्क का उद्घाटन किया

सार

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं। शुक्रवार को उन्होंने आरोग्य वन, जंगल सफारी सहित कई योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी का अलग-अलग अंदाज देखने को मिला। पीएम मोदी ने सबसे पहले आरोग्य वन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पूरे वन का चक्कर लगाया। आरोग्य वन में पीएम मोदी गोल्फ कार्ट में भी गए। उनके साथ गुजरात के राज्यपाल, सीएम भी मौजूद थे। 

नई दिल्ली. पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं। शुक्रवार को उन्होंने आरोग्य वन, जंगल सफारी सहित कई योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी का अलग-अलग अंदाज देखने को मिला। पीएम मोदी ने सबसे पहले आरोग्य वन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पूरे वन का चक्कर लगाया। आरोग्य वन में पीएम मोदी गोल्फ कार्ट में भी गए। उनके साथ गुजरात के राज्यपाल, सीएम भी मौजूद थे। 

आरोग्य वन के बाद पीएम मोदी ने चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क का उद्घाटन किया। यहां बच्चों के लिए एक विशेष ट्रेन बनाई गई, जो पार्क में अलग-अलग जगह ले जाती है। यहां पर पीएम मोदी ने ट्रेन में सफर किया।

पीएम मोदी जब न्यूट्रिशन पार्क में थे तब उन्होंने वहां पर मक्खन निकालने की तकनीक की भी जानकारी ली। इस दौरान पीएम मोदी ने भी हाथ आजमाया। इसके अलावा मोदी ने 5 डी फिल्म का भी लुत्फ लिया। इस फिल्म के जरिए यहां आने वाले बच्चों को घर का खाना, हेल्दी खाने के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

पीएम मोदी ने शुक्रवार को एकता मॉल का भी उद्घाटन किया। एकता मॉल में देश के अलग-अलग हिस्सों और संस्कृति से जुड़े हैंडलूम के सामान मिल पाएंगे।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video