ध्यान मंडपम में साधना में लीन पीएम मोदी, तस्वीरों में देखें कुछ खास दृश्य

Published : May 31, 2024, 11:14 AM IST

पीएम मोदी का ध्यान मंडमप में आध्यात्मिक ध्यान शिविर शुरू हो चुका है। पीएम मोदी 1 जून तक यहां अपनी ध्यान साधना में रहेंगे। देखें पीएम मोदी की ध्यान साधना से जुड़ी खास तस्वीरें…

PREV
18
पीएम मोदी की ध्यान साधना शुूूरू

स्वामी विवेकानंद रॉक मंडपम में पीएम मोदी की ध्यान साधना शुरू हो चुकी।

28
ध्यान मंडपम में पीएम मोदी

कन्याकुमारी स्थित ध्यान मंडपम ने पीएम नरेंद्र मोदी ध्यान में लीन नजर आए।

38
सूर्य को अर्घ्य देते पीएम मोदी

पीएम मोदी सूर्य देवता को सुबह जल अर्पित करते हुए। पीएम मोदी नियमित सूर्य नमस्कार करते हैं। 

48
स्वामी विवेकानंद रॉक मंडपम में मेडिटेशन करते पीएम

स्वामी विवेकानंद रॉक मंडपम में मेडिटेशन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 

58
मंदिर की परिक्रमा करते पीएम मोदी

ध्यान मंडपम स्थित मंदिर में सुबह पूजन के बाद मंदिर की परिक्रमा करते प्रधानमंत्री मोदी।

68
45 घंटे की आध्यात्मिक साधना पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 45 घंटे की आध्यात्मिक साधना में रहेंगे। स्वामी विवेकानंद रॉक मंडपम युवा पीढ़ी के लिए ऊर्जा स्रोत है। 

78
1 जून तक आध्यात्मिक साधना में पीएम

स्वामी विवेकानंद देश भ्रमण के बाद यहीं पहुंचे थे और ध्यान लगाया था। पीएम मोदी भी राजनीतिक रैलियों के बाद 1 जून तक अब यहीं ध्यान लगाएंगे। 

88
सूर्योदय के समय पीएम मोदी

प्रधानमंत्री शुरू से योग और साधना के पक्षधर रहे हैं। ध्यान मंडपम में उनकी साधना अभी 1 जून तक चलेगी।

Recommended Stories