Asianet News | Published : Mar 7, 2024 3:20 AM IST / Updated: Mar 07 2024, 03:17 PM IST

PM Modi Kashmir Visit: परिवारवाद पर PM मोदी का निशाना, कहा-'जम्मू-कश्मीर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा शिकार रहा है'

सार

पीएम मोदी कश्मीर दौरा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज गुरुवार (7 मार्च) को कश्मीर दौरा किया। उन्होने यहां 6400 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान वो श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरे की सबसे खास बात ये रही कि आर्टिकल 370 के निरस्त होने के 5 साल बाद पीएम मोदी कश्मीर के दौरे पर आए। उन्होंने कार्यक्रम में बहुत से युवाओं से बातचीत भी की।

 

03:17 PM (IST) Mar 07

पीएम मोदी ने दिखाया भारत मेरा परिवार का संबंध

पुलवामा के नाजिम नजीर को भारत के अब तक के सबसे महान पीएम के साथ सेल्फी लेने का मौका मिला। इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी से उनके साथ सेल्फी लेने की गुजारिश की थी। इस पर पीएम ने युवक को आश्वासन दिया था कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद उनके साथ जरूर सेल्फी लेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने किए गए वादे के मुताबिक पुलवामा के युवक नाजिम नजीर के साथ सेल्फी ली। इस तरह से पीएम मोदी ने भारत मेरा परिवार के वादों पर खरा उतरने का काम किया।

 

 

02:38 PM (IST) Mar 07

प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीरी युवक के साथ ली सेल्फी

प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर में अपने कार्यक्रम के बाद एक कश्मीरी युवक नाजिम के साथ सेल्फी ली. उन्होंने युवक से कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खी पालन से जुड़े मुद्दों पर बात की थी. उसी वक्त युवक ने मोदी के साथ सेल्फी लेने की इच्छा जाहिर की थी. इस पर पीएम मोदी ने युवक के साथ सेल्फी और अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे दोस्त नाजिम के साथ एक यादगार सेल्फी। मैं उसके अच्छे काम से प्रभावित हुआ। सार्वजनिक बैठक में उन्होंने एक सेल्फी का अनुरोध किया और उनसे मिलकर खुशी हुई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।

 

 

02:18 PM (IST) Mar 07

परिवारवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा शिकार रहा है।यहां की पिछली सरकारों ने हमारे जम्मू-कश्मीर बैंक को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, बैंक को अपने रिश्तेदारों और भतीजों से भरकर इन परिवारवादियों ने बर्बाद कर दिया है।कुप्रबंधन के कारण बैंक को इतना घाटा हुआ कि आप सभी के हजारों करोड़ रुपये डूबने का खतरा हो गया।

02:11 PM (IST) Mar 07

कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को 370 से गुमराह किया- मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के कार्यक्रम में आर्टिकल 370 पर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों से ये आजादी धारा 370 हटने के बाद आई है। दशकों तक राजनीतिक फायदे के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को 370 से गुमराह किया और देश को गुमराह किया। अनुच्छेद 370 से केवल कुछ राजनीतिक परिवार ही इसका फायदा उठा रहे थे? 

जम्मू-कश्मीर की जनता को सच्चाई पता चल गई है कि उन्हें गुमराह किया गया था।कुछ परिवारों के फायदे के लिए जम्मू-कश्मीर को जंजीरों में जकड़ कर रखा गया था। आज वहां 370 नहीं है, इसलिए जम्मू-कश्मीर के युवाओं की प्रतिभा का पूरा सम्मान किया जा रहा है और उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं।

02:07 PM (IST) Mar 07

जम्मू-कश्मीर का कमल से गहरा नाता- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भविष्य में जम्मू-कश्मीर की सफलता की कहानी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। यहां की झीलों में हर जगह कमल दिखाई देते हैं। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन का लोगो 50 साल पहले बना, जो कमल ही है। क्या यह संयोग है या प्रकृति का संकेत कि भाजपा का चुनाव चिह्न भी कमल है और जम्मू-कश्मीर का कमल से गहरा नाता है।''

02:01 PM (IST) Mar 07

पीएम मोदी ने वेड इन इंडिया का दिया नारा

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब मेरा अगला मिशन 'वेड इन इंडिया' है। मैं लोगों को जम्मू-कश्मीर आने और अपनी शादियों की मेजबानी करने का अनुरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दुनिया ने देखा है कि कैसे जम्मू-कश्मीर में जी20 का आयोजन किया गया था। पीएम ने कहा कि एक समय था जब लोग कहते थे पर्यटन के लिए जम्मू-कश्मीर में कौन जाएगा? आज जम्मू-कश्मीर में पर्यटन सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। 2023 में 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहां आ चुके हैं। अब दुनिया भर से बड़ी-बड़ी हस्तियां भी जम्मू-कश्मीर आ रही हैं।

01:57 PM (IST) Mar 07

पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में परियोजनाओं की गिनती कराई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में परियोजनाओं की गिनती करके जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में स्वदेश दर्शन योजना के तहत 6 परियोजनाएं देश को समर्पित की गई हैं। इसके अलावा 'स्वदेश दर्शन' योजना के अगले चरण की भी शुरुआत की गई है। इसके तहत भी करीब 30 परियोजनाएं शुरू की गई हैं।"

01:53 PM (IST) Mar 07

जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में कहा कि आज मुझे पर्यटन से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने का अवसर मिला। जम्मू-कश्मीर सिर्फ एक क्षेत्र नहीं है, यह भारत का मस्तक है। विकसित जम्मू-कश्मीर विकसित भारत की प्राथमिकता है।

01:51 PM (IST) Mar 07

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के विकास की वकालत की

श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के विकास की वकालत की। उन्होंने बताया कि 285 ब्लॉकों से 1 लाख लोग वर्चुअली हमसे जुड़े हैं। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। ये वो नया जम्मू-कश्मीर है जिसका हम दशकों से इंतजार कर रहे थे। यह वह नया जम्मू-कश्मीर है जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस नए जम्मू-कश्मीर का भविष्य उज्ज्वल है और चुनौतियों से पार पाने का साहस है। आपके प्रसन्न चेहरों को देखकर, देश भर के 140 करोड़ लोग संतुष्ट महसूस कर रहे हैं।''

01:40 PM (IST) Mar 07

पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के कई लाभार्थियों से बातचीत की

श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 'विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोपियां, जम्मू, कुपवाड़ा, श्रीनगर, गांदरबल, बांदीपुरा, कठुआ और किश्तवाड़ के लाभार्थियों से बातचीत की।

01:38 PM (IST) Mar 07

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम के दौरान श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, ''धरती पर स्वर्ग (जम्मू कश्मी) आने की अनुभूति शब्दों से परे है।''

01:27 PM (IST) Mar 07

श्रीनगर में 53 परियोजनाओं का अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में 6400 करोड़ रुपये की 53 परियोजनाओं का अनावरण और उद्घाटन किया।

01:16 PM (IST) Mar 07

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के युवाओं से बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के उन युवाओं से बातचीत की, जिन्होंने प्रधानमंत्री योजना की मदद से बिजनेस को आगे बढ़ाया और काफी पैसे कमाए।

01:08 PM (IST) Mar 07

केंद्रीय राज्य मंत्री रंजीत सिंह जम्मूकश्मीर के बदलाव पर कहा

केंद्रीय राज्य मंत्री रंजीत सिंह ने श्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के युवाओं के बारे में कहा कि कल तक जिनके हाथों में बंदूक थी आज उनके हाथों में आईपैड है। कल तक जिनकी उंगलियां खून से लथपथ थी, आज उनके उंगलियों में पश्मीना की खुशबू है।

01:05 PM (IST) Mar 07

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का बयान

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कहते हैं, "जम्मू-कश्मीर के लोगों की ओर से मैं श्रीनगर में पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। पिछले 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर का विकास पीएम मोदी की प्राथमिकता रही है। आज जम्मू-कश्मीर गौरव से चमक रहा है। पिछले 3 दशकों से कश्मीर घाटी आतंकवाद और अन्याय से लहूलुहान थी और आज आपके नेतृत्व में यहां शांति और विकास का झंडा लहरा रहा है।''

12:50 PM (IST) Mar 07

पीएम मोदी नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

पीएम मोदी आज अपने श्रीनगर दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर में लगभग 1,000 नए भर्ती हुए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इसके अलावा वो महिला उपलब्धि हासिल करने वालों, किसानों और उद्यमियों सहित विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे।

12:40 PM (IST) Mar 07

PM मोदी ने भव्य शंकराचार्य हिल को दूर से देखा

श्रीनगर पहुंचने पर PM मोदी ने भव्य शंकराचार्य हिल को दूर से देखा। उन्होंने इसकी कुछ तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है।

 

 

12:31 PM (IST) Mar 07

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए श्रीनगर पहुंचे।PTI के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रीनगर हवाईअड्डे पर उतरे और सेना की 15वीं चिनार कोर के मुख्यालय बादामीबाग छावनी के लिए रवाना हुए।

12:19 PM (IST) Mar 07

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन

कश्मीर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान कश्मीर में तैयार किए जाने वाले समानों का मुआयना किया।

 

12:05 PM (IST) Mar 07

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती का पीएम मोदी पर हमला

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर यात्रा का उद्देश्य "आगामी लोकसभा चुनावों से पहले पूरे देश में भाजपा के मुख्य मतदाता आधार से समर्थन जुटाना है।" मुफ्ती ने गुरुवार को आरोप लगाया कि सरकारी कर्मचारियों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर आने के लिए मजबूर किया गया.

12:02 PM (IST) Mar 07

कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का आरोप

कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए भीड़ जुटाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि हजारों सरकारी कर्मचारियों को मोदी की रैली स्थल तक ले जाने के लिए सुबह होने से पहले विशिष्ट स्थानों पर इकट्ठा होने का निर्देश दिया गया था।

 

 

 

11:39 AM (IST) Mar 07

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगे नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कश्मीर आगमन को लेकर स्थानीय लोग काफी जोश में नजर आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर कश्मीर के सारे लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर एक वीडियो सामने आई है, जिसमें लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा कश्मीरियों का कहना है कि जो काम पिछले 70 सालों में नहीं हो सका, वो काम मोदी ने 8 सालों में करके दिखा दिया।

 

 

11:16 AM (IST) Mar 07

पीएम मोदी के दौरे के लिए कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को कश्मीर दौरे के एक दिन पहले, कड़े सुरक्षा उपायों के तहत पूरे श्रीनगर में कई चौकियां बनाई गई हैं।


More Trending News