
PM Modi Kerala visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल और आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यहां वे लगभग 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह दौरा मल्टी-स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन का हिस्सा है जिसमें बंदरगाह, हाईवे, रेलवे, रक्षा और राजधानी निर्माण जैसे अनेक क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
शुक्रवार सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी केरल के तिरुवनंतपुरम के पास स्थित विजिंजम इंटरनेशनल डीपवॉटर मल्टीपर्पज़ सीपोर्ट (Vizhinjam Port) का राष्ट्र को समर्पण करेंगे। यह करीब 8,900 करोड़ रुपये से बनने वाली परियोजना है। यह भारत का पहला कंटेनर ट्रांसशिपमेंट हब है जिससे वैश्विक शिपिंग रूट्स के पास होने से विदेशी बंदरगाहों पर निर्भरता घटेगी और भारत की समुद्री व्यापार क्षमता को बढ़ावा मिलेगा।
इसके बाद पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के अमरावती जाएंगे जहां वे 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं (National Highway Projects) जिसमें करीब 7 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन, नई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला, रेलवे कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स,बुग्गनपल्ले सीमेंट नगर-पन्यम सेक्शन में दोहरीकरण, विजयवाड़ा और न्यू वेस्ट ब्लॉक हट केबिन के बीच तीसरी रेल लाइन, गुंतकल जंक्शन से माल ढुलाई को आसान बनाने वाला विशेष रेलवे प्रोजेक्ट शामिल है।
करीब 11240 करोड़ रुपये की इस परियोजना में विधानसभा, उच्च न्यायालय, सचिवालय और 5,200 परिवारों के लिए आवास निर्माण शामिल है। इसके अलावा 1,281 किमी ट्रंक रोड नेटवर्क, साइकल ट्रैक, अंडरग्राउंड यूटिलिटीज, बाढ़ नियंत्रण के लिए एकीकृत प्रणाली सहित 320 किमी ट्रांसपोर्ट नेटवर्क आदि भी है।
पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के नागयलंका में एक नई मिसाइल परीक्षण रेंज (Missile Test Range) की आधारशिला रखेंगे। 1,460 करोड़ रुपये की इस परियोजना में लॉन्च सेंटर, स्वदेशी रडार सिस्टम, एडवांस इंस्ट्रूमेंटेशन आदि शामिल है। इससे भारत की रक्षा क्षमता और सशक्त होगी।
विशाखापत्तनम के मधुरवाड़ा में पीएम मोदी PM Ekta Mall की भी आधारशिला रखेंगे। इस माल का उद्देश्य 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' (ODOP) योजना के तहत कारीगरों को प्लेटफॉर्म देना। इससे रोजगार सृजन होगा और ग्रामीण सशक्तिकरण में सहायता मिलेगी।