LiFE Movement का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, बोले-हमारी जीवनशैली ग्रह समर्थक हो न कि नुकसान पहुंचाने वाला

विश्व पर्यावरण दिवस पर पीएम मोदी ने ग्लोबल इनिशिएटिव 'लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट (LiFE) मूवमेंट' का रविवार को शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए जरुरी कदम उठाने और हर व्यक्ति के सहयोग की आवश्यकता बताई। 

नई दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment day) पर पीएम मोदी (PM Modi) ने रविवार को 'लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट (LiFE) मूवमेंट'का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी जीरो-कार्बन जीवन शैली के बारे में बात करते थे, जबकि दैनिक जीवन विकल्पों में सबसे स्थायी विकल्प चुनने का आह्वान करते थे। पीएम ने लाइफ मूवमेंट को वैश्विक जनांदोलन बनाने का आह्वान किया। 
अभियान (Life For the Environment i.e LiFE) का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारा ग्रह एक है, लेकिन हमारे प्रयास कई होने चाहिए। "मिशन लाइफ' अतीत से सीखना है, वर्तमान में काम करता है और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करता है। उन्होंने एक ऐसी जीवन शैली का आह्वान किया जो ग्रह के अनुरूप हो और इसे नुकसान न पहुंचाए। पीएम ने कहा कि ऐसी जीवन शैली वाले लोग 'ग्रह समर्थक लोग' हैं।

हमारा ग्रह एक है लेकिन प्रयास कई होने चाहिए

Latest Videos

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम लॉन्च के दौरान मोदी ने कहा कि हमारे ग्रह की चुनौतियां सर्वविदित हैं और समय की आवश्यकता मानव-केंद्रित, सामूहिक प्रयास और मजबूत कार्य हैं जो आगे सतत विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने शून्य-कार्बन जीवन शैली के बारे में बात की। हमारे दैनिक जीवन विकल्पों में, आइए हम सबसे टिकाऊ विकल्प चुनें। आइए हम पुन: उपयोग, कम करने और रीसायकल के सिद्धांत का पालन करें। हमारा ग्रह एक है लेकिन हमारे प्रयास कई होने चाहिए। एक पृथ्वी, कई प्रयास।

मोदी ने कहा कि भारत पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा काम कर रहा है। हमारा वन क्षेत्र बढ़ रहा है, इसलिए शेरों, बाघों, तेंदुओं, हाथियों और गैंडों की आबादी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित स्रोतों से स्थापित विद्युत क्षमता के 40 प्रतिशत तक पहुंचने की हमारी प्रतिबद्धता नौ साल पहले हासिल की गई है। हमने नवंबर 2022 से पांच महीने पहले पेट्रोल में 10 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल किया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि 2013-14 में सम्मिश्रण मुश्किल से 1.5 प्रतिशत और 2019-20 में 5 प्रतिशत था।

यह भी पढ़ें:

नुपुर शर्मा ने मांगी माफी, ट्वीट कर जारी किया माफीनामा, पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर हंगामा

नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को BJP ने किया निलंबित, पैगंबर मुहम्मद पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी जिंदा पकड़ा गया, खुलेंगे कई राज

असम में पीपीई खरीद घोटाला: मनीष सिसोदिया ने लगाया सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी की फर्म पर आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts