क्या कश्मीर में बदलाव की बयार है? रिकॉर्ड मतदान पर आया PM मोदी का बयान

Published : Sep 19, 2024, 02:32 PM ISTUpdated : Sep 19, 2024, 02:33 PM IST
क्या कश्मीर में बदलाव की बयार है? रिकॉर्ड मतदान पर आया PM मोदी का बयान

सार

जम्मू-कश्मीर चुनाव में रिकॉर्ड मतदान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की, कहा कि अब युवाओं के हाथों में पत्थर नहीं, किताबें हैं।

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड वोटिंग प्रतिशत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की। उन्होंने कहा कि एक समय था जब जम्मू-कश्मीर के युवा सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंकते थे, लेकिन आज उनके हाथों में किताबें और कलम हैं। उन्होंने कश्मीर की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों - पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि इन दलों की वजह से कश्मीरी पंडितों को अपना घर बार छोड़कर जाना पड़ा। 

इसी तरह कश्मीर के सिख परिवारों को भी अत्याचार और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में सिख समुदाय द्वारा झेली जा रही कठिनाइयों का भी उल्लेख किया। उन्होंने आरोप लगाया कि तीनों राजनीतिक दल कश्मीरी हिंदू और सिख समुदायों के साथ अन्याय के लिए जिम्मेदार हैं। 

दस साल बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया। पहले चरण में 60.21% वोटिंग हुई, जो पिछले सात चुनावों में सबसे अधिक है। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा। मतदान की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। 

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच
पैसेंजर्स ने सुनाई IndiGo से मिले दर्द की कहानीः फ्लाइट कैंसिल-स्टाफ ने बंद कर ली खिड़की