पीएम मोदी ने CAA के समर्थन में चलाया ऑनलाइन कैंपेन, लिखा, भारत करता है सीएए का सपोर्ट

Published : Dec 30, 2019, 11:41 AM ISTUpdated : Dec 30, 2019, 11:49 AM IST
पीएम मोदी ने CAA के समर्थन में चलाया ऑनलाइन कैंपेन, लिखा, भारत करता है सीएए का सपोर्ट

सार

नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शनों के बीच पीएम मोदी ने #IndiaSupportsCAA नाम से ऑनलाइन कैंपेन शुरू कर दिया है। उन्होंने इस हैशटैग के साथ लिखा, सीएए का समर्थन भारत करता है, क्योंकि सीएए सताए गए शरणार्थियों को नागरिकता देने के बारे में है। 

नई दिल्ली. नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शनों के बीच पीएम मोदी ने #IndiaSupportsCAA नाम से ऑनलाइन कैंपेन शुरू कर दिया है। उन्होंने इस हैशटैग के साथ लिखा, सीएए का समर्थन भारत करता है, क्योंकि सीएए सताए गए शरणार्थियों को नागरिकता देने के बारे में है। यह किसी की नागरिकता लेने के बारे में नहीं है। नमो ऐप पर सीएए से जुड़े कई दस्तावेज, वीडियो और कंटेंट हैं। आप इसके समर्थन में अभियान चलाएं।

PREV

Recommended Stories

पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब
गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज