PM Modi UP Visit: 7 जुलाई को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री

Published : Jul 05, 2023, 04:03 PM IST
gorkhpur railways

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को यूपी दौरे पर रहेंगे। 7 जुलाई 2023 को ही वे गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। नए डेवलपमेंट के बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन बिलकुल बदला हुआ नजर आएगा।

PM Modi UP Visit. यूपी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। करीब 498 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन को रि-डेवलप किया जाएगा। इस स्टेशन पर विश्व स्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसमें रेलवे स्टेशन के अलावा गीता प्रेस से जुड़ा कार्यक्रम भी है। गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित भी करेंगे।

पूरी की जा रही हैं गोरखपुर में तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग अपनी तैयारियों को लेकर सजग है। पीएम के आगमन को लेकर गोरखपुर मंडल के अधिकारियों की मीटिंग भी हो चुकी है और कार्यक्रम को लेकर रणनीतियों को अंतिम रुप दिया गया है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 8 एसपी, 11 एएसपी और 22 सीओ की तैनाती की गई है। इसके अलावा सुरक्षा के सभी प्रबंध की निगरानी उच्चाधिकारियों द्वारा की जा रही है। पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए उन नेताओं की सूची को अंतिम रुप दिया गया है, जो कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में होंगे शामिल

जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी अगुवाई करेंगे। जानकारी के अनुसार गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में शिव महापुराण का विशिष्ट अंक भी विमोचित किया जाएगा। 200 रंगीन चित्रों वाले विशिष्ट शिप पुराण का विमोचन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा किया जाएगा। इस पुस्तक में कुल 1088 पृष्ठ हैं जबकि इसकी कीमत 1500 रुपए रखी गई। यह शिवपुराण विशिष्ट अंक का पहला संस्करण होगा और करीब 5 हजार पुस्तकों की प्रिंटिंग की गई है।

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र: अजित पवार की बैठक में शामिल हुए NCP के 53 में से 35 विधायक, नंबर गेम में आगे निकले डिप्टी CM

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली