प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज CCPA और CCS की होगी अहम बैठक

Published : Apr 30, 2025, 07:22 AM ISTUpdated : Apr 30, 2025, 07:55 AM IST
PM Narendra modi

सार

Narendra Modi: पीएम मोदी आज CCPA और CCS की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति पर चर्चा होगी। 

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस समिति को सुपर कैबिनेट कहा जाता है। इसके साथ ही पीएम मोदी आज सीसीएस की बैठक भी करेंगे। यह बैठक कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए पर्यटकों की हत्या के बाद सुरक्षा हालात पर चर्चा करने के लिए हो रही है।

आज होगी सुरक्षा समिति की बैठक

इससे पहले कैबिनेट की सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी, और अब अगली बैठक बुधवार को होने वाली है। उस बैठक के बाद सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाने की घोषणा की थी जिसमें सिंधु जल संधि पर रोक, अटारी बॉर्डर बंद करना और वीजा रद्द करना शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को दी पूरी स्वतंत्रता

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की थी जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को पूरी स्वतंत्रता दे दी है कि वह अपनी कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय खुद तय करें।

यह भी पढ़ें: Pahalgam आतंकी हमले के बाद सेना को फ्री हैंड, PM मोदी बोले-टाइम, टारगेट और स्ट्रेटेजी वही तय करे

इस समिति की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी

इस समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। इसमें कई महत्वपूर्ण मंत्रियों को शामिल किया गया है, जैसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू, एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी, शिपिंग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी। इसके अलावा, कुछ सहयोगी दलों के कैबिनेट मंत्रियों को भी इस समिति में शामिल हो सकते हैं।

 

PREV

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान