मोदी की मुख्यमंत्रियों से चर्चा: लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था तक जानिए बैठक की 5 बड़ी बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 9 मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इस दौरान लॉकडाउन कब खत्म होगा, हॉटस्पॉट वाले इलाकों पर क्या रणनीति है, जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि, इस चर्चा में मेघालय, ओडिशा और गोवा ने साफ कर दिया कि वे लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 9 मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इस दौरान लॉकडाउन कब खत्म होगा, हॉटस्पॉट वाले इलाकों पर क्या रणनीति है, जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि, इस चर्चा में मेघालय, ओडिशा और गोवा ने साफ कर दिया कि वे लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं। उधर, कई राज्यों ने ग्रीन जोन में छूट देने की मांग भी की। हालांकि, रेड जोन में लॉकडाउन के पक्ष में सभी राज्य दिखे। वहीं, प्रधानमंत्री ने भी कहा, वायरस का खतरा अभी आगे आने वाले महीनों तक रहेगा। लेकिन हमें अर्थव्यवस्था को भी अहमियत देनी होगी। आइए जानतें हैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बड़ी बातें...

1- लॉकडाउन: पीएम मोदी ने बैठक में मुख्यमंत्रियों से कहा कि लॉकडाउन लोगों की जान बचाने के लिए अहम रहा। इससे हमें काफी फायदा हुआ। लॉकडाउन से हजारों लोगों की जान बचाने में हम सफल रहे। उन्होंने कहा, दूसरे देशों की तुलना में कोरोना का असर भारत में कम रहा। 

Latest Videos

2- कोरोना: पीएम ने कहा, मार्च की शुरुआत में भारत भी अन्य देशों के बराबर ही खड़ा था। लेकिन वक्त रहते कदम उठाने के चलते हम कामयाब हुए। हालांकि, उन्होंने कहा, कोरोना वायरस अभी गया नहीं है। आने वाले महीनों में भी कोरोना का संकट रहेगा। मास्क और चेहरे को कवर करना हमारी जिंदगी का हिस्सा बन जाएगा। अभी और निगरानी की जरूरत है। हालांकि, उन्होंने राज्यों से कहा, जिन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, यह अपराध नहीं है। बढ़ते हुए मामलों को देखकर दबाव में ना आए। पूरी देश इस चुनौती का सामना कर रहा है। हमें हिम्मत रखकर सुधार लाने पर जोर देना होगा। 

3- अर्थव्यवस्था: लॉकडाउन पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा, हमें अर्थव्यवस्था को भी अहमियत देनी होगी। उन्होंने कहा, अर्थव्यवस्था की हालत ठीक है। अभी घबराने की जरूरत नहीं है। ऑरेंज और ग्रीन जोन में छूट दी जा सकती है। लेकिन हमें साथ साथ कोरोना से भी निपटना होगा। 
 
4- विदेशों में फंसे भारतीय:  
पीएम की मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा में विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी पर भी बात हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, हमें ध्यान रखना होगा कि उन्हें किसी तरह की असुविधा ना हो और उनकी वापसी पर उनके परिवार को किसी तरह के खतरे का सामना ना करना पड़े। 

5- हॉटस्पॉट: पीएम मोदी ने राज्यों से अपील की कि वे हॉटस्पॉट और रेड जोन वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन पर सख्ती लागू करें। उन्होंने कहा कि राज्यों को कोशिश करनी चाहिए कि रेड जोन को पहले ऑरेंज जोन में और फिर उसे ग्रीन जोन में बदला जाए।

बैठक में ये राज्य हुए शामिल
पीएम से चर्चा में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा, मिजोरम से सीएम जोरामथंगा, पुड्डुचेरी से नारायणसामी, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, बिहार सीएम नीतीश कुमार, गुजरात सीएम विजय रूपाणी, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, और ओडिशा में सीएम नवीन पटनायक की जगह स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक का अनोखा अभियान, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
'UP, बिहार और पूर्वांचल के लोगों से नफरत करती है BJP' Sanjay Singh ने किया सबसे बड़ा खुलासा
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025