संसद के बजट सत्र के समापन पर सोनिया गांधी, फारूक अब्दुल्ला और मुलायम सिंह यादव से मिले पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) संसद के बजट सत्र के समापन पर सोनिया गांधी, फारूक अब्दुल्ला और मुलायम सिंह यादव समेत कई विपक्षी नेताओं से मिले।  बैठक के दौरान स्पीकर ओम बिरला और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2022 2:11 PM IST / Updated: Apr 07 2022, 07:45 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को संसद के बजट सत्र के समापन के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कक्ष में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और अन्य विपक्षी नेताओं से मुलाकात की। बैठक के दौरान स्पीकर ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी भी मौजूद थे।

ओम बिरला ने ट्वीट किया कि लोकसभा स्थगित होने के बाद हमने सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया कि सदन की गरिमा बढ़ाने और चर्चा और संवाद के स्तर को बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। आशा है कि सभी दल सक्रिय रूप से सहयोग करेंगे। दरअसल, लोकसभा और राज्यसभा को शेड्यूल से एक दिन पहले अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। बजट सत्र 2022 के दौरान दोनों सदनों ने राष्ट्रीय राजधानी में नगर निगमों को एकजुट करने के लिए विधेयक सहित प्रमुख कानून पारित किए गए।

बजट सत्र का दूसरा भाग 14 मार्च को शुरू हुआ। बैठकें 8 अप्रैल को समाप्त होनी थीं। सत्र के दूसरे भाग के दौरान संसद में प्रमुख विधेयक पारित किए गए, जिसमें आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक, 2022, दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2022, आदी शामिल हैं। सत्र के अंतिम दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन के प्रत्येक सदस्य की भागीदारी को स्वीकार किया और कहा कि चालू सत्र सभी के समर्थन से अच्छा चल रहा है। 

यह भी पढ़ें- वैसाखी मनाने 2500 से अधिक सिख श्रद्धालु जाएंगे पाकिस्तान, 15 अप्रैल को ननकाना साहिब में टेकेंगे मत्था

129 प्रतिशत रही उत्पादकता 
बिड़ला ने कहा कि इस सत्र में सभी की भागीदारी के साथ उत्पादकता 129 प्रतिशत रही है। 8वें सत्र तक उत्पादकता 106 प्रतिशत रही है। पिछले अनुभवों की तुलना में सभी के समर्थन से चल रहा सत्र अच्छा रहा। बिड़ला ने कहा कि उम्मीद है कि 2023 तक सभी विधान मंडल (विधानमंडल से संबंधित) कार्यवाही एक मंच पर लाई जाएगी। जानकारी मेटा-डेटा के आधार पर उपलब्ध होगी। उसके लिए काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें- 101 स्वदेशी हथियारों की तीसरी लिस्ट जारी, भारत में ही उत्पादन कर रक्षा क्षेत्र में बनेंगे आत्मनिर्भर

Read more Articles on
Share this article
click me!