प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojna) उन गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं, जो अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से कच्चे मकान और झोपड़ियों में रहते हैं। उन्हें पक्का मकान मिलता है तो मानों उन्हें दुनिया की हर खुशी मिल जाती है।
PM Awas Yojna. प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojna) उन गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं, जो अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से कच्चे मकान और झोपड़ियों में रहते हैं। उन्हें पक्का मकान मिलता है तो मानों उन्हें दुनिया की हर खुशी मिल जाती है। ऐसी ही एक लाभार्थी हैं मदुरै की रहने वाली एन. सुब्बुलक्ष्मी जिन्होंने घर मिलने पर पीएम मोदी को बेहद मार्मिक पत्र भेजा है। तमिलनाडु के सीआर केसवन ने पीएम मोदी से मुलाकात की और यह लेटर उन्हें सौंपा।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र नोदी ने इस बात लेकर ट्वीट किया है और लिखा है कि आज मेरी मुलाकात हुई @crkesavan से हुई। जिन्होंने एन. सुब्बुलक्ष्मी जी का एक बहुत ही मार्मिक पत्र शेयर किया है। यह महिला उनके घर में रसोइए काम करती हैं। मदुरै की रहने वाली एन. सुब्बुलक्ष्मी जी को वित्तीय समस्याओं सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत घर के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया और इसके लिए धन्यवाद दिया है।
क्या है पीएम आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। यह दो तरह से संचालित होती है। पहला है पीएम आवास योजना ग्रामीण और दूसरा पर पीएम आवास योजना शहरी। इस योजना के तहत कच्चे मकान, झुग्गी, झोपड़ी में रहने वाले भारतीय नागरिक पक्के मकान के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्थानीय स्तर पर ग्राम प्रधान से लेकर वार्ड सदस्य भी ऐसे लोगों के आवेदन देते हैं। जांच के बाद सत्यापन किया जाता है और आवेदक को 1 कमरा, किचन बनाने के लिए सरकार की तरफ से फंड जारी किया जाता है। यह योजना बेहद पारदर्शी है और सारा पैसा तीन किस्तों में लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
यह भी पढ़ें