पीएम मोदी ने असम के पूर्व सीएम का जाना हाल, प्रफुल्ल महंत के परिवार से मुलाकात की

Published : Feb 19, 2021, 06:57 PM ISTUpdated : Feb 26, 2021, 10:45 AM IST
पीएम मोदी ने असम के पूर्व सीएम का जाना हाल,  प्रफुल्ल महंत के परिवार से मुलाकात की

सार

असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत पिछले कुछ दिनों से नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रफुल्ल कुमार महंत की पत्नी और राज्यसभा सदस्य जोयाश्री गोस्वामी से मुलाकात की।

नई दिल्ली. असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत पिछले कुछ दिनों से नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रफुल्ल कुमार महंत की पत्नी और राज्यसभा सदस्य जोयाश्री गोस्वामी से मुलाकात की।

पीएम मोदी ने प्रफुल्ल की पत्नी जयाश्री और बेटे से नई दिल्ली में 7 लोक कल्याण कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की। गुवाहाटी के एक अस्पताल में इलाज करा रहे प्रफुल्ल कुमार दो दिनों से गंभीर दर्द में थे। उन्हें सांस लेने की दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें गुवाहाटी से एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स लाया गया था। 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला