जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए लगे अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलकर पीएम मोदी ने उनके अनुभव जाने

Published : Sep 12, 2023, 10:48 PM IST
PM Modi and Joe Biden

सार

PMO के अनुसार, प्रधानमंत्री ने हर स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात कर उनसे उनका अनुभव जाना है।

G20 Summit 2023: भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता की हर ओर प्रशंसा हो रही है। शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएमओ के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात किया। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों से उनसे जी20 समिट के अनुभवों को जाना। पीएमओ के बाद प्रधानमंत्री विदेश मंत्रालय में पहुंचे और उनसे भी जी20 के अनुभवों के बारे में जाना। PMO के अनुसार, प्रधानमंत्री ने हर स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात कर उनसे उनका अनुभव जाना है।

अक्षय कुमार, किंग खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक दे चुकी हैं बधाई

जी20 की सफलता पर दुनिया के देशों के राष्ट्रप्रमुखों के अलावा बालीवुड भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दे रहे हैं। फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता पर पीएम को बधाई देते हुए लिखा कि इस सफलता के लिए पीएम मोदी को बधाई जिन्होंने दुनिया के सामने भारत की क्षमता का बेहतर प्रदर्शन किया। दीपिका पादुकोण के अलावा अक्षय कुमार, शाहरूख खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट सहित कई सेलेब्स बधाई दे चुके हैं।

29 देशों के राष्ट्रप्रमुख हुए थे शिखर सम्मेलन में शामिल

समिट में जी20 देशों के अलावा 9 अन्य देशों के राष्ट्रप्रमुखों ने शिरकत किया। सम्मेलन की सबसे बड़ी सफलता, पूरब और पश्चिम देशों को एक साथ एक मंच पर लाकर यूक्रेन मुद्दे पर सहमति बनवाना रहा। शिखर सम्मेलन में जुटे वर्ल्ड लीडर्स ने इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए एमओयू भी साइन किया। इस शिखर सम्मेलन की सबसे बड़ी एक दूसरी उपलब्धि यह रही कि इसमें अफ्रीकन यूनियन को भी स्थायी सदस्यता मिली।

भारत मंडपम में दुनिया के 29 देशों की विरासतों का हुआ प्रदर्शन

शिखर सम्मेलन के लिए जिस भारत मंडपम में ग्लोबल लीडर्स जुटे थे, वहां एक कल्चर कॉरिडोर बनाया गया था। कल्चर कॉरिडोर में 29 देशों की सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया गया था। कल्चर कॉरिडोर को करीब 3 हजार वर्गफीट में बनाया गया है। देखें किन देशों की कौन सी विरासत का हुआ प्रदर्शन…

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़