अब फेसबुक पर भी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम मोदी, चर्चा के मामले में ट्रम्प नंबर 1

Published : Apr 24, 2020, 02:33 PM IST
अब फेसबुक पर भी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम मोदी, चर्चा के मामले में ट्रम्प नंबर 1

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक पर सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं। पीएम मोदी के फेसबुक पेज पर 45 मिलियन यानी 4.5 करोड़ लाइक हैं। वहीं, कोरोना महामारी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति फेसबुक पर इंटरैक्शन (चर्चा) के मामले में नंबर एक पर पहुंच गए हैं। यह जानकारी हाल ही में हुई एक स्टडी में सामने आई है। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक पर सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं। पीएम मोदी के फेसबुक पेज पर 45 मिलियन यानी 4.5 करोड़ लाइक हैं। वहीं, कोरोना महामारी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति फेसबुक पर इंटरैक्शन (चर्चा) के मामले में नंबर एक पर पहुंच गए हैं। यह जानकारी हाल ही में हुई एक स्टडी में सामने आई है। 

ग्लोबल कम्युनिकेशन एजेंसी BCW की वर्ल्ड लीडर्स ऑन फेसबुक 2020 रैंकिंग के मुताबिक, फेसबुक पर लोकप्रिय नेताओं के मामले में  ट्रम्प पीएम मोदी के बाद 2 नंबर पर है। उनके पेज पर 25 मिलियन यानी 2.5 करोड़ लाइक हैं। इस लिस्ट में जॉर्डन की क्वीन रानिया तीसरे नंबर पर हैं। उनके 16.8 मिलियन पेज लाइक हैं। 

भारत दौरे से पहले ट्रम्प ने बताया था नंबर 1
इससे पहले फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने खुद को नंबर 1 बताया था। उन्होंने कहा था, सम्मान की बात है, मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में मुझे बताया कि मैं फेसबुक पर नंबर एक पर हूं और पीएम मोदी नंबर 2 पर। मैं अगले दो हफ्ते बाद भारत जा रहा हूं।''

भले ही ट्रम्प दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन चर्चा के मामले में वे नंबर एक पर हैं। उनके पेज पर पिछले 12 महीने में 309 मिलियन कमेंट, लाइक और शेयर मिले हैं। वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर ब्राजील के राष्ट्रपति हैं। पीएम मोदी इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। पिछले 12 महीने में उनके पेज पर 84 मिलियन कमेंट, लाइक और शेयर मिले हैं।

पीएम की पोस्ट रीच भी ज्यादा
इस रिसर्च के मुताबिक, मोदी की पोस्ट की औसत रीच 1.7 मिलियन लोगों तक है, जो कि उनके कुल फॉलोअर्स का 3.8% है। वहीं, ट्रम्प की पोस्ट की औसत रीच 8 लाख 77 हजार लोगों तक है। इस रिसर्च में दुनिया के 721 नेताओं के पेज का 12 महीने तक अध्यन किया गया है। 


वैश्विक स्तर पर भी चमकी पीएम मोदी की छवि
इससे पहले अमेरिका की ग्लोबल डेटा इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कनसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ने मंगलवार को पीएम मोदी को कोरोना से जंग में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रप्रमुख बताया। इसके मुताबिक, 14 अप्रैल को पीएम मोदी का 68 अप्रूवल प्वॉइंट्स हैं, जो कि साल की शुरुआत में 62 था। यानी मोदी की लोकप्रियता में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को माइनस 3 अप्रूवल रेटिंग मिली है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video