Pm Kisan : नए साल के पहले दिन 10 करोड़ किसानों को तोहफा, पीएम मोदी खातों में ट्रांसफर करेंगे सम्मान निधि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) नए साल के मौके पर किसानों (Farmers) को तोहफा देने जा रहे हैं। इस दिन दोपहर 12:30  बजे वे 10 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi ) ट्रांसफर करेंगे। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) नए साल (New Year) के मौके पर किसानों (Farmers) को तोहफा देने जा रहे हैं। इस दिन दोपहर 12:30  बजे वे 10 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि (Kisan Samman nidhi) ट्रांसफर करेंगे। पीएम के मुताबिक 20 हजार करोड़ की यह राशि 10 करोड़ किसानों के खाते में जाएगी। इससे पहले किसानों को सम्मान निधि की 9 किस्तें मिल चुकी हैं। 

पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी पीएमओ की तरफ से जारी की गई है। प्रधानमंत्री दोपहर 12:30 बजे वर्चुअली एक कार्यक्रम में यह निधि किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। हालांकि, सम्मान निधि पाने के लिए किसानों को 1 जनवरी से पहले अपने खाते की ई-केवाईसी करवानी होगी। ऐसा न कराने पर उनके खाते में पैसा नहीं आ पाएगा। पीएम किसान योजना के तहत अब तक केंद्र सरकार भारत के 11.37 करोड़ किसानों के खातों में 1.58 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर कर चुकी है। पीएम किसान योजना के तहत देशभर के किसानों को 6 हजार रुपए सालाना दिए जाते हैं। सरकार ये रकम किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करती है। 

Latest Videos


ऐसे करें ई-केवाईसी 
इसके लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर E-KYC का विकल्प चुनना होता है। फिर आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद एक और आधार ओटीपी आएगा। आधार ओटीपी दर्ज करने के बाद ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना ?
यह योजना सरकार की किसानों के लिए महत्वकांक्षी वित्तीय योजनाओं में से एक है। इस योजना के अंतर्गत किसान को साल भर में तीन किस्तों में कुल 6000 रुपए सीधे उनके खाते में दिए जाते हैं। यानी की हर में किस्त 2000 रुपए दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ उन छोटे किसानों के दिया जाता है जो 2 हेक्टेयर जमीन के मालिक है।

यह भी पढ़ें
झारखंड सरकार का बडा ऐलान: 25 रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल, बस एक शर्त करनी होगी पूरी
PM Modi के कानपुर दौरे के बीच दंगा कराने की प्लानिंग में थे सपाई! बड़ी साजिश का खुलासा, FIR दर्ज

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल