
नई दिल्ली : कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (new corona variant omicron) ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है। अब दुनिया के समक्ष कई सवाल उभकर सामने आ रहे हैं कि क्या कोरोना के इस वेरिएंट पर टीके कारगर होंगे या नहीं। और क्या इसके (omicron variant) लक्षण कोरोना के अन्य वेरिएंट से अलग हैं या नहीं। आइए जानते हैं...
ओमीक्रोन वेरिएंट
ओमीक्रोन वेरिएंट यानी B.1.1.529 का पहला केस दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। विशेषज्ञों का कहना है कि इसका संक्रमण अन्य वेरिएंटों की तुलना में तेजी से फैलता है. इससे पूरी तरह वैक्सीनेटेड लोग भी संक्रमित हुए हैं।
ओमीक्रोन के लक्षण
⦁ गले में खराश
⦁ सूखी खांसी
⦁ अत्यधिक थकान
⦁ तेज बुखार
⦁ मांसपेशियों में दर्द
डेल्टा प्लस वेरिएंट
डेल्टा प्लस वेरिएंट यानी B.1.617.2 सबसे पहले भारत में मिला था। यह वेरिएंट भारत समेत कई दुनियाभर के कई देशों में फैला। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 100 देशों में इसके मामलों का अब पता चला है।
अल्फा वेरिएंट
पिछले साल सितंबर में दुनियाभर में कोरोना के अल्फा वेरिएंट यानी B.1.1.7 ने हाहाकार मचाया था। इसका वेरिएंट का पहला मामला ब्रिटेन में आया था, जिसके बाद यह पूरी दुनिया में फैला. इसने अमेरिका में काफी तबाही मचाई थी।
विशेषज्ञों की माने तो ओमीक्रोन वेरिएंट और डेल्टा और अल्फा वेरिएंट की तुलना में कम खतरनाक है। इसके अधिकतर मरीजों का इलाज घर पर हो जा रहा है, लेकिन इसका संक्रमण अन्य वेरिएंटों की तुलना में काफी तेजी से फैलता है,लेकिन यदि यह इसी प्रकार से फैलता रहा, तो आने वाले वक्त में कहर बरपा सकता है और कोरोना के आंकड़ें बदल सकते हैं, कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के टीके ओमीक्रोन पर काम नहीं कर रहे हैं। फिलहाल, इस वेरिएंट को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है, क्योंकि इसको लेकर अभी शोध जारी है। आपको बता दें कि ओमीक्रोन, अल्फा और डेल्टा के अलावा बीटा, गामा, वेरिएंट भी मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें- coronavirus: 21 राज्यों में ओमिक्रोन के 781 केस, पर डेल्टा के मुकाबले कम घातक, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 1%
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.