कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों से मिले थे PM मोदी, शेयर की पुरानी तस्वीर

केंद्रिय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली स्थित 'वॉर मेमोरियल' पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2019 6:33 AM IST / Updated: Jul 26 2019, 01:46 PM IST

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के द्रास में लड़े गए कारगिल युद्ध को 26 जुलाई, 2019 को 20 साल पूरे हो गए हैं। इस दिन भारत ने पाकिस्तान को कारगिल युद्ध में मात दी थी। तभी से इसे कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ पुरानी फोटोज शेयर कर कारगिल युद्ध के दिनों को याद किया है। 

पीएम ने लिखा कैप्शन...

पीएम ने फोटोज करते हुए कैप्शन लिखा, "1999 में कारगिल युद्ध के दौरान मुझे कारगिल जाने और देश के बहादुर सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाने का मौका मिला। यह वह वक्त था जब मैं अपनी पार्टी के लिए जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में काम कर रहा था। कारगिल की यात्रा और सैनिकों के साथ मुलाकात को कभी भुला नहीं सकता।"

रक्षा मंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि 

केंद्रिय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली स्थित 'वॉर मेमोरियल' पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जहां 'वॉर मेमोरियल' में बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करगिल वॉर मेमोरियल द्रास में शहीदों को नमन करने गए।

(फोटो सोर्स: एएनआई ट्विटर)

 

Share this article
click me!