
PM Modi Pakistan Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कटरा में जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) को इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला बताया और कहा कि पाकिस्तान का मकसद भारत में दंगे भड़काना और कश्मीर के मेहनतकश लोगों की रोज़ी-रोटी पर वार करना था।
मोदी ने कहा: पाकिस्तान ने इंसानियत और कश्मीरियत दोनों पर हमला किया। उनका मकसद भारत में सांप्रदायिक दंगे फैलाना और कश्मीर की पर्यटन अर्थव्यवस्था (Kashmir Tourism) को तबाह करना था। इसलिए उन्होंने टूरिस्टों को निशाना बनाया।
पीएम मोदी ने उस बहादुर युवक सैयद आदिल हुसैन शाह (Syed Adil Hussain Shah) को याद किया, जो पहलगाम में टूरिस्टों को बचाते हुए आतंकियों की गोलियों का शिकार बन गया। मोदी ने कहा: आदिल जैसे नौजवान आज के भारत के असली हीरो हैं। उन्होंने अपनी जान देकर कश्मीर की पहचान को जिंदा रखा है।
मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों की बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा: जम्मू-कश्मीर की जनता ने पाकिस्तान की साज़िश को नाकाम कर दिया। आज दुनिया देख रही है कि यहां के लोग आतंकवाद (Terrorism in Kashmir) के खिलाफ एकजुट हो चुके हैं।
मोदी ने यह भी कहा कि कश्मीर का युवा अब पूरी तरह बदल चुका है। उन्होंने कहा: ये वही आतंकवाद है जिसने कभी स्कूल जलाए, अस्पताल तबाह किए और पीढ़ियों को बर्बाद किया। लेकिन आज का युवा आतंक के खिलाफ खड़ा हो गया है और उसे जवाब देने का मन बना चुका है।
मोदी ने पहलगाम हमले के बावजूद जम्मू-कश्मीर में विकास की रफ्तार को न रुकने देने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि जो भी कश्मीर के युवाओं को उनके सपनों से रोकने की कोशिश करेगा, उसे पहले मोदी से टकराना होगा।
पीएम मोदी का यह भाषण चेनाब ब्रिज (Chenab Bridge) और भारत के पहले केबल-स्टे रेल ब्रिज अंजी खड ब्रिज (Anji Khad Bridge) के उद्घाटन के मौके पर हुआ। साथ ही उन्होंने कश्मीर को भारतीय मुख्यभूमि से जोड़ने वाली पहली सीधी ट्रेन सेवा (First Train To Kashmir) का भी शुभारंभ किया।
यह प्रधानमंत्री का अप्रैल 22 के आतंकी हमले और भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के बाद पहला कश्मीर दौरा था।