Pamban Bridge के उद्घाटन पर PM Modi ने कसा स्टालिन पर तंज, बोले-कुछ लोगों को केवल रोने की आदत

Published : Apr 06, 2025, 07:11 PM IST
PM Modi Sri Lanka Visit

सार

Pamban Bridge उद्घाटन के मौके पर PM Modi ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि तमिलनाडु को केंद्र से सात गुना अधिक रेलवे बजट मिल रहा है। साथ ही मेडिकल शिक्षा तमिल में शुरू करने की चुनौती भी दी।

PM Modi Tamil Nadu visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के ऐतिहासिक पंबन ब्रिज (Pamban Bridge) के नए स्वरूप का उद्घाटन करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला किया। उन्होंने विपक्षी दलों को बिना वजह रोने वाले करार दिया और कहा कि तमिलनाडु की आधारभूत संरचना सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है।

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि 2014 से पहले तमिलनाडु को हर साल रेल परियोजनाओं के लिए केवल 900 करोड़ रुपये मिलते थे लेकिन इस बार राज्य को 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा का रेलवे बजट (Railway Budget Tamil Nadu) मिला है। बीते एक दशक में तमिलनाडु का रेल बजट सात गुना से ज्यादा बढ़ाया गया है। इसके बावजूद कुछ लोगों को रोते रहने की आदत है, वे रोते रहते हैं। 2014 से पहले रेल प्रोजेक्ट के लिए हर साल सिर्फ 900 करोड़ रुपए ही मिलते थे। उस समय INDI अलायंस के मुख्य कर्ताधर्ता कौन थे, वो आपको पता है।

77 रेलवे स्टेशनों का होगा आधुनिकीकरण

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के 77 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण कर रही है जिसमें रामेश्वरम स्टेशन भी शामिल है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत तमिलनाडु में 4000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ है।

तमिल हस्ताक्षर और मेडिकल एजुकेशन पर दी नसीहत

पीएम मोदी ने तमिलनाडु के नेताओं को इंग्लिश में हस्ताक्षर करने पर तंज कसते हुए कहा कि तमिल पर गर्व की बात करने वाले नेता तमिल में हस्ताक्षर क्यों नहीं करते?" इसके साथ ही उन्होंने राज्य को मेडिकल एजुकेशन (Medical Education in Tamil) तमिल भाषा में शुरू करने की चुनौती दी। पढ़ें पूरी खबर...

MK Stalin का पलटवार, संसद में सांसदों के अनुपात पर मांग

उधर, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पंबन ब्रिज कार्यक्रम को छोड़ते हुए नीलगिरी में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया और केंद्र सरकार से यह गारंटी मांगी कि भविष्य में जनसंख्या नियंत्रण करने वाले राज्यों के संसद में प्रतिनिधित्व में कटौती नहीं की जाएगी। उन्होंने इसके लिए संविधान संशोधन की भी मांग की। बता दें कि सीएम स्टालिन, पीएम मोदी को रिसीव करने नहीं गए न ही रामेश्वरम के कार्यक्रम में वह शामिल हुए।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

February 2026 Calendar: छोटा महीना, बड़े इवेंट! कौन-कौन से दिन हैं खास? देंखे पूरी लिस्ट
रोहित एक्ट क्या है? UGC इक्विटी नियमों पर स्टे के बाद भी छात्र क्यों कर रहे विरोध?