
नई दिल्ली। भारत में संस्कृत भाषा के एकमात्र दैनिक अखबार के एडिटर के.वी.संपत कुमार के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने संपत कुमार की पत्नी को संस्कृत भाषा में शोक पत्र भेजा है। संस्कृत में शोक संदेश भेजने के साथ ही उन्होंने संस्कृत में ही ट्वीट भी किया है।
कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले संस्कृत अखबार सुधर्मा के संपादक के.वी.संपत कुमार का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया। वह 64 साल के थे। सुधर्मा अखबार को संपत कुमार के पिता केएन वरदराजा अयंगर ने 1970 में प्रारंभ किया था। स्वर्गीय अयंगर जाने माने संस्कृत के विद्वान रहे हैं। 1990 में उनके निधन के बाद संपत कुमार और उनकी पत्नी विदुषी जयालक्ष्मी केएस मिलकर अखबार निकालते थे। पूरे देश में इस अखबार का करीब 3500 प्रसार है। संपत कुमार और उनकी पत्नी को 2020 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
यह भी पढ़ेंः
संसदः लोकसभा का मानसून सत्र 19 जुलाई से होगा शुरू
इन 12 'बाहुबलियों' की मदद से भारतीय सेना करेगी सीमा पर हर बाधा को दूर
कृषि मंत्री तोमर की अपील- धरना खत्म करें किसान, बातचीत से निकाला जाएगा हल
ड्रोन से हमले की हर स्तर पर साजिश रची जाएगी लेकिन हमारी सेना सबसे निपटने में सक्षम: आर्मी चीफ
जम्मू-कश्मीर में बौखलाए आतंकवादी: लगातार तीसरे दिन फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, सेना हाई अलर्ट पर
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.