समुद्र की लहरों को देख जागा पीएम मोदी के अंदर का कवि, भावुक होकर लिखीं ऐसी लाइन

Published : Oct 13, 2019, 04:54 PM ISTUpdated : Oct 13, 2019, 05:00 PM IST
समुद्र की लहरों को देख जागा पीएम मोदी के अंदर का कवि, भावुक होकर लिखीं ऐसी लाइन

सार

महाबलीपुरम में समुद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदर एक कवि को जगा दिया। पीएम मोदी ने रविवार को ट्वीट किया, कल महाबलीपुरम में सवेरे तट पर टहलते-टहलते सागर से संवाद करने में खो गया। 

नई दिल्ली. महाबलीपुरम में समुद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदर एक कवि को जगा दिया। पीएम मोदी ने रविवार को ट्वीट किया, कल महाबलीपुरम में सवेरे तट पर टहलते-टहलते सागर से संवाद करने में खो गया। 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शी जिनपिंग से मुलाकात करने के लिए 11 और 12 अक्टूबर को तमिलनाडु के महाबलीपुरम पहुंचे थे। यहां 12 अक्टूबर को उन्होंने समुद्र तट पर ध्यान भी लगाया था। उन्होंने करीब आधा घंटे समुद्र के किनारे अकेले बिताया था।

मोदी ने रविवार को एक कविता ट्वीट की। उन्होंने लिखा, ये संवाद मेरा भाव-विश्व है। इस संवाद भाव को शब्दबद्ध करके आपसे साझा कर रहा हूं।

 

समुद्र किनारे लगाया था ध्यान

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!