बेंगलुरू के छात्र स्टीवेन हैरिस को पीएम मोदी ने लिखा पत्र, जानिए क्यों कहा-आपके विचार पॉजिटिविटी में मददगार

पीएम ने लिखा, ‘वैक्सीनेशन अभियान, अनुशासन और 130 करोड़ भारतीयों के सम्मिलित प्रयास इस महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।’

Asianet News Hindi | Published : Aug 26, 2021 1:17 PM IST

नई दिल्ली। पीएम मोदी (PM Modi)  ने बेंगलुरू (Bengaluru) के छात्र स्टीवेन हैरिस (Steven Harris) को पत्र लिखकर उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग को सराहा है। 20 वर्षीय उभरते कलाकार हैरिस ने एक चिट्ठी के साथ प्रधानमंत्री की दो खूबसूरत पेंटिंग बनाकर उन्हें भेजी थी। इसके जवाब में अब पीएम मोदी ने पत्र लिखकर स्टीवेन का हौसला बढ़ाया है।

सूक्ष्म भावों को जिस तरह कैनवास पर उतारा उससे मन आनंदित

प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा है कि रचनात्मक क्षेत्र में युवाओं की लगन और मेहनत को देखना अत्यंत सुखद है। पीएम ने स्टीवेन की तारीफ करते हुए लिखा कि आपकी पेंटिंग से आपमें चीजों को गहराई से अनुभव करने की प्रतिभा का पता चलता है। आपने जिस बारीकी से सूक्ष्म भावों को कैनवास पर उतारा है, उसे देखकर मन आनंदित हो जाता है।

पीएम ने स्टीवेन के विचारों को सराहा, बेहतर दुनिया के लिए बताया मददगार

पीएम मोदी ने स्टीवेन के विचारों की भी प्रशंसा की है। मौजूदा समय में लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और कुशल मंगल को लेकर स्टीवेन के विचारों की पीएम ने सराहना की है। 

वैक्सीनेशन अभियान की सराहना पर भी लिखा पीएम ने

पीएम ने लिखा, ‘वैक्सीनेशन अभियान, अनुशासन और 130 करोड़ भारतीयों के सम्मिलित प्रयास इस महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।’
पीएम ने उम्मीद जताई है कि समाज में पॉजिटिविटी फैलाने के स्टीवेन के प्रयासों से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।

पंद्रह सालों से स्टीवेन कर रहे हैं पेटिंग

स्टीवेन ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में बताया था कि वह पिछले 15 सालों से पेंटिंग कर रहे हैं और विभिन्न स्तर पर 100 से अधिक पुरस्कार भी जीत चुके हैं। स्टीवेन ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी प्रेरणा बताया है। साथ ही स्टीवेन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के टीकाकरण अभियान की भी तारीफ की थी।

यह भी पढ़ें: 

कांग्रेस की नवजोत सिद्दू से दो टूकः सलाहकारों को बर्खास्त करें या हम खुद करेंगे

रमन सरकार के चहेते आईपीएस गुरजिंदर पाल की गिरफ्तारी पर रोक, CJI की यह टिप्पणी है नजीर

DRDO ने अब भारत में ही तैयार कर ली 'वो' टेक्नोलॉजी, जो मिसाइलों के हमले से Fighter Planes को बचाएगी

Taliban की आतंकी गतिविधियों का जवाब देने और अपनी सीमाओं की रक्षा में हम सक्षमः CDS बिपिन रावत

Share this article
click me!