राजस्थान रैली में भावुक हुए पीएम मोदी, बीजेपी के बुजुर्ग नेता धरमचंद देरासरिया को देख खुद को रोक न सके...

Published : Nov 23, 2023, 05:30 PM ISTUpdated : Nov 23, 2023, 06:29 PM IST
pm modi 01

सार

गुरुवार को राज्य के देवगढ़ में अपनी रैली के दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए।

PM Modi rally in Deogarh: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में रैलियों का दौर जारी है। पीएम मोदी राजस्थान में डेढ़ दर्जन से अधिक दौरे कर चुके हैं। गुरुवार को राज्य के देवगढ़ में अपनी रैली के दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए।

गुरुवार को राज्य के देवगढ़ में अपनी रैली के दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए। पीएम, लोगों के बीच में बैठे एक बुजुर्ग नेता को देखकर भावुक हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देरासरिया जी ने 95 साल की उम्र में से 60 साल भाजपा की सेवा में लगा दिए। बस यही भारतीय जनता पार्टी की पूंजी है।

लोगों के बीच में बैठे 95 वर्षीय नेता को देख भावुक हुए थे पीएम

रैली में बीजेपी के वयोवृद्ध नेता 95 साल के धर्मचंद देरासरिया भी थे। दशकों से पार्टी से जुड़े नेता आमजनता के साथ रैली में बैठे थे। पीएम ने उनको मंच से देखा तो भावुक हो गए। दरअसल, वयोवृद्ध नेता धर्मचंद देरासरिया खराब स्वास्थ्य के बावजूद भी पीएम मोदी की जनसभा में पहुंचे थे।

चुनाव में लगातार राजस्थान को फोकस कर रहे पीएम मोदी

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार की कमान पीएम मोदी ने थाम रखी है। विधानसभा चुनाव के लिए वह डेढ़ दर्जन से अधिक दौरे चुनाव घोषित होने के कुछ महीने पहले से अबतक कर चुके हैं। चुनाव घोषित होने के बाद पीएम मोदी लगातार राजस्थान के दौरे पर हैं और जनसभाओं के अलावा रोड शो कर रहे हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर गुरुवार शाम को थम गया। पीएम मोदी ने इसके पहले कई जनसभाएं की। इसके पहले वह जयपुर, बीकानेर सहित कई क्षेत्रों में जनसभाएं और कई रोड शो कर चुके हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी के अलावा राज्य में अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान सहित कई दर्जन बीजेपी दिग्गज, अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभाएं और रोड शो कर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी को 'पनौती' कहने पर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, बीजेपी ने की थी शिकायत

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला