फोटो सेशन के लिए रखा था सोफा, मोदी ने देखते ही कहा- इसे हटाओ,पीयूष गोयल ने बताई इसकी वजह

रूस की यात्रा पर गए पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक फोटो सेशन के दौरान उनके लिए रखे सोफे पर नहीं बैठते हुए सभी के साथ कुर्सी पर बैठने में रुचि दिखाई। प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने की इच्छा को देखते हुए अधिकारियों ने उनके लिए कुर्सी की व्यवस्था की। 

व्लादिवोस्तोक. रूस की यात्रा पर गए पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक फोटो सेशन के दौरान उनके लिए रखे सोफे पर नहीं बैठते हुए सभी के साथ कुर्सी पर बैठने में रुचि दिखाई। प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने की इच्छा को देखते हुए अधिकारियों ने उनके लिए कुर्सी की व्यवस्था की। 

रेल मंत्री ने बताई वजह 
इस वीडियो को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर इसके पीछे की वजह बताई। उन्होंने लिखा, "मोदी जी की सरलता का उदाहरण आज पुनः देखने को मिला, उन्होंने रूस में अपने लिए की गई विशेष व्यवस्था को हटवा कर अन्य लोगों के साथ सामान्य कुर्सी पर बैठने की इच्छा जाहिर की।"

Latest Videos

 

सोशल मीडिया पर छाया मोदी का जादू
वीडियो को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनके इस अंदाज को खासा पसंद किया जा रहा है। ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर्स ने कहा, "हमारे पास एक विनम्र, शांत और जमीन से जुड़े प्रधानमंत्री हैं।" अन्य यूजर ने लिखा, "अति सुंदर, पीएम की सादगी को बयां करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं।"

दो दिवसीय रूस की यात्रा पर थे पीएम
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 5वें ईस्टर्न इकोनॉमी फॉरम और 20वें भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए व्लादिवोस्तोक की दो दिवसीय यात्रा पर थे। वह शुक्रवार सुबह तड़के नई दिल्ली पहुंचे।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान