राष्ट्रपति मुर्मू के पत्र का पीएम मोदी ने दिया जवाब, बोले-मैं अलग भावयात्रा में था...

राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लेटर का जवाब दिया है।

PM Modi replied President Draupadi Murmu: राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लेटर का जवाब दिया है। पीएम मोदी ने लिखा कि 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' का मंत्र भगवान राम से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि वह अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अलग भाव यात्रा में था। मैंने तीर्थयात्री के रूप में अयोध्या धाम की यात्रा की। मैं एक ऐतिहासिक यात्रा का साक्षी बना जिससे मैं काफी भाव विह्वल हूं।

अपने पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह श्रीराम से प्रेरित होकर देश के लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल हुए हैं। भगवान राम से प्रेरित होकर 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' का मंत्र अपनाया और उस मंत्र का परिणाम आज हर जगह दिख रहा है। पिछले दशक में देश 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाने में सफल रहा है।

Latest Videos

राम से मिली है प्रेरणा

राष्ट्रपति को लिखे जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भगवान राम ने हमेशा उनको प्रेरणा दी है। राम मंदिर अनुष्ठान के लिए11 दिन के व्रत-अनुष्ठान और उससे जुड़े यम-नियमों की आपने अपने पत्र में चर्चा की थी। मैं उस समय आपके पत्र का जवाब इसलिए नहीं दिया क्योंकि मैं एक अलग ही भावयात्रा में था। आपके पत्र ने मुझे इन भावनाओं से निपटने और उनके साथ समझौता करने में मदद की।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के एक दिन पहले लिखा था राष्ट्रपति ने लेटर

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को लेटर लिखा था। इस भव्य आयोजन की बधाई व शुभकामनाएं देने के साथ उन्होंने देशव्यापी जश्न और श्रीराम के आदर्शों का जिक्र किया था।

22 जनवरी को एक भव्य समारोह में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पीएम मोदी ने किया। दशकों के राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने का साक्षी बनने के लिए देश के बिजनेस, बालीवुड, आध्यात्मिक व साहित्य आदि क्षेत्रों के हजारों दिग्गज मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

अयोध्या में विराजे रामलला: राजनेता से लेकर विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों ने जताई खुशी, जानिए किसने क्या कहा?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना