मुफ्त योजनाओं को पीएम मोदी द्वारा रेवड़ी संस्कृति कहने पर विरोध, आप ने किया गुजरात में प्रदर्शन

प्रधानमंत्री मोदी के बयान को लेकर आम आदमी पार्टी ने गुजरात के विभिन्न शहरों में विरोध प्रदर्शन किया। आप ने कहा कि करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल बीजेपी सरकार मनोरंजन और दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए करती है। इसलिए पीएम मोदी गरीबों की मुफ्त योजनाओं को रेवड़ी संस्कृति बताकर माखौल उड़ा रहे।
 

अहमदाबाद। चुनाव के लिए लोगों को मुफ्त में दी जाने वाली सुविधाओं की घोषणाओं को लेकर पीएम मोदी के कटाक्ष पर विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को आप के कार्यकर्ताओं ने लोगों को वोट के लिए मुफ्त उपहार देने की रेवड़ी संस्कृति पर पीएम नरेंद्र मोदी की हालिया टिप्पणी के विरोध में पूरे गुजरात में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा में हिरासत में भी लिया गया।

दिल्ली मॉडल पर आप गुजरात में लड़ रही चुनाव

Latest Videos

दरअसल, AAP ने 200 यूनिट तक बिजली बिल माफी जैसी मुफ्त या अत्यधिक सब्सिडी वाली सेवाओं के दिल्ली मॉडल को प्रदर्शित करके चुनावी अभियान गुजरात में अपने चुनावी अभियान को आधार बनाया है। अपने हालिया टाउनहॉल में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में भी लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना संभव है।

लोगों का पैसा मनोरंजन के लिए नहीं करते इस्तेमाल

पार्टी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग शहरों में तख्तियां पकड़कर और नारेबाजी करते हुए धरना दिया। आप ने आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल निजी मनोरंजन के लिए और करोड़ों रुपये का लाभ अपने दोस्तों को देने के लिए कर रही है। जबकि दिल्ली सरकार दरवाजे पर सरकारी सेवाएं प्रदान कर रही है।

मुफ्त योजनाएं दुनिया में देश को नंबर 1 बनाने का प्रयास

गुजरात आप ने कहा कि पार्टी को प्रधानमंत्री के बयान का कड़ा ऐतराज है और इसलिए हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज, आम आदमी पार्टी देश की एकमात्र पार्टी है जिसने दिल्ली को कर्ज से मुक्त किया है और साथ ही लोगों को मुफ्त सुविधाएं प्रदान की हैं। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उनकी सरकार की मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और बिजली की योजनाएं मुफ्त नहीं हैं, बल्कि भारत को दुनिया में नंबर एक देश बनाने की नींव रखने के प्रयास हैं।

दरअसल, पीएम मोदी ने बीते दिनों सरकारी व लोकलुभावन मुफ्त योजनाओं पर कटाक्ष करते हुए उनकी संज्ञा रेवड़ी से करते हुए, रेवड़ी संस्कृति को बंद करने का आह्वान किया था। यूपी में एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने जनसभा में यह बात कही थी। बता दें कि रेवड़ी, उत्तर भारत की एक लोकप्रिय मिठाई है। यह सस्ती और सर्वसुलभ मिठाई मानी जाती है। किसी मुफ्त की योजनाओं के लाभ देने को रेवड़ी बांटने के रूपक के रूप में इस्तेमाल कर कटाक्ष किया जाता है।

यह भी पढ़ें:

मार्गरेट अल्वा को उप राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष ने बनाया कैंडिडेट, शरद पवार ने किया ऐलान

उप राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी होंगे जगदीप धनखड़, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ऐलान

पूर्व सीएम सिद्धारमैया और इस महिला का वीडियो हुआ वायरल, क्यों कार के पीछे भागते हुए रुपयों की गड्डी उछाली?

राष्ट्रीय दलों के डोनेशन में बेतहाशा गिरावट, चंदा में 41.49% की कमी फिर भी कॉरपोरेट्स की पहली पसंद है BJP

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो