पीएम मोदी ने की कोरोना से बचने की तैयारियों की समीक्षा: मास्क और दो गज की दूरी, जान बचाने के लिए फिर जरूरी

Published : Dec 22, 2022, 04:46 PM ISTUpdated : Dec 22, 2022, 09:51 PM IST
पीएम मोदी ने की कोरोना से बचने की तैयारियों की समीक्षा: मास्क और दो गज की दूरी, जान बचाने के लिए फिर जरूरी

सार

मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे पीएम मोदी को स्वास्थ्य सचिव व नीति आयोग के सदस्य ने देश के कोरोना केसों की स्थिति और वैश्विक संकट के बारे में जानकारी दी। पीएम को बताया कि भारत में अभी काफी कम मामले सामने आए हैं। कोविड पॉजिटिव केसों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है।

PM Modi review the Covid situation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना के संबंधी हालात की समीक्षा के लिए हाईलेवल मीटिंग की है। पीएम की रिव्यू मीटिंग में मंत्रियों व टॉप ऑफिसर्स की मौजूदगी रही। दरअसल, चीन में मचे हाहाकार के बीच भारत में भी कोरोना के चार मामले सामने आए हैं। उधर, देश-दुनिया को तेजी से अपनी चपेट में ले रहे कोरोना को देखते हुए क्रिसमस व न्यू ईयर की पार्टियों के लिए गाइडलाइन जारी किए गए हैं। सरकार ने एक बार फिर कोविड प्रोटोकॉल्स को जारी कर मॉस्क लगाने सहित अन्य एडवाइज दी है।

पीएम ने दी सलाह: अधिक अलर्ट रहने की आवश्यकता

मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे पीएम मोदी को स्वास्थ्य सचिव व नीति आयोग के सदस्य ने देश के कोरोना केसों की स्थिति और वैश्विक संकट के बारे में जानकारी दी। पीएम को बताया कि भारत में अभी काफी कम मामले सामने आए हैं। कोविड पॉजिटिव केसों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। बीते सप्ताह में कोरोना के डेली केस 153 के आसपास रहे जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.14% तक कम हो गई है। हालांकि, ग्लोबल लेवल पर एवरेज 5.9 लाख पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। 

देश में कोरोना के हालात की जानकारी साझा होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कड़ी निगरानी और पूरी तरह से अलर्ट रहने की सलाह दी है। उन्होंने दोहराया कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। एयरपोर्ट्स पर अधिक अलर्ट रहने को कहा। उन्होंने राज्यों को ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए प्लांट, वेंटिलेटर और मानव संसाधन सहित अस्पताल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की सलाह दी है। उन्होंने अस्पतालों, बेड, डॉक्टर्स और अन्य आवश्यक उपकरणों व दवाईयों के संबंध में जानकारी ली। कोविड वैक्सीन व बूस्टर डोज देने में तेजी लाने का आदेश दिया।

कौन कौन रहें पीएम की हाईलेवल मीटिंग में?

कोरोना से संबंधित पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया, एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया, विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर, अनुराग ठाकुर, भारती प्रवीण पवार, पीके मिश्र, नीति आयोग के चेयरपर्सन परमेश्वरन अय्यर, डॉ.वीके पाल, राजीब गाबा, अमित खरे, एके भल्ला, राजेश भूषण, राजीव बहल, अरुण बरोका आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मॉस्क और सोशल डिस्टेंशिंग की सलाह दी

पीएम की मीटिंग के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बार फिर एडवाइजरी जारी कर राज्यों को क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान मास्क और सामाजिक दूरी पर जोर देने और भीड़ को रोकने की सलाह देते हुए एक नोट जारी किया गया है। सरकार ने पहले ही विदेश से आने वालों की रैंडम टेस्टिंग शुरू कर दी है। अगले सात दिनों में आइसोलेशन और टेस्टिंग के लिए बुनियादी ढांचे को फिर से स्थापित किए जाने की संभावना है।

गुजरात और ओडिशा में बीएफ 7 वेरिएंट के चार मामले

BF.7 संस्करण के दो मामले गुजरात में और दो ओडिशा में दर्ज किए गए। यह मामले बीते जुलाई, सितंबर और नवंबर में सामने आए थे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि गुजरात में दोनों मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में रखा था। बताया जा रहा है कि दोनों बिल्कुल ठीक हो चुके हैं।

देश में दस कोविड वेरिएंट्स सक्रिय

रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में इस वक्त 10 कोविड वैरिएंट हैं, जिनमें लेटेस्ट BF.7 है। हालांकि, भारत में अभी कोरोना के बेहद कम मामले हैं लेकिन चीन द्वारा अपने कड़े जीरो-कोविड रूल्स को समाप्त करने के बाद कोविड मामलों में भारी वृद्धि ने वैश्विक चिंता को बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें:

भारत की सीमा पर खड़ा होकर दहाड़ेगा 'जोरावर', मचेगी चीनी कैंप में खलबली, LAC पर सेना को मिलने वाला है नया सारथी

पूर्वोत्तर उग्रवाद से मुक्त तो केंद्र ने भी AFSPA हटाना किया शुरू: 8 सालों में उग्रवादी हिंसा 80% कम

न्यू ईयर पर माता वैष्णों देवी का दर्शन करना चाहते तो यह कार्ड है जरूरी, पकड़े गए तो होगा भारी जुर्माना

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते