पीएम मोदी ने की कोरोना से बचने की तैयारियों की समीक्षा: मास्क और दो गज की दूरी, जान बचाने के लिए फिर जरूरी

मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे पीएम मोदी को स्वास्थ्य सचिव व नीति आयोग के सदस्य ने देश के कोरोना केसों की स्थिति और वैश्विक संकट के बारे में जानकारी दी। पीएम को बताया कि भारत में अभी काफी कम मामले सामने आए हैं। कोविड पॉजिटिव केसों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है।

Dheerendra Gopal | Published : Dec 22, 2022 11:16 AM IST / Updated: Dec 22 2022, 09:51 PM IST

PM Modi review the Covid situation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना के संबंधी हालात की समीक्षा के लिए हाईलेवल मीटिंग की है। पीएम की रिव्यू मीटिंग में मंत्रियों व टॉप ऑफिसर्स की मौजूदगी रही। दरअसल, चीन में मचे हाहाकार के बीच भारत में भी कोरोना के चार मामले सामने आए हैं। उधर, देश-दुनिया को तेजी से अपनी चपेट में ले रहे कोरोना को देखते हुए क्रिसमस व न्यू ईयर की पार्टियों के लिए गाइडलाइन जारी किए गए हैं। सरकार ने एक बार फिर कोविड प्रोटोकॉल्स को जारी कर मॉस्क लगाने सहित अन्य एडवाइज दी है।

पीएम ने दी सलाह: अधिक अलर्ट रहने की आवश्यकता

Latest Videos

मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे पीएम मोदी को स्वास्थ्य सचिव व नीति आयोग के सदस्य ने देश के कोरोना केसों की स्थिति और वैश्विक संकट के बारे में जानकारी दी। पीएम को बताया कि भारत में अभी काफी कम मामले सामने आए हैं। कोविड पॉजिटिव केसों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। बीते सप्ताह में कोरोना के डेली केस 153 के आसपास रहे जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.14% तक कम हो गई है। हालांकि, ग्लोबल लेवल पर एवरेज 5.9 लाख पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। 

देश में कोरोना के हालात की जानकारी साझा होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कड़ी निगरानी और पूरी तरह से अलर्ट रहने की सलाह दी है। उन्होंने दोहराया कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। एयरपोर्ट्स पर अधिक अलर्ट रहने को कहा। उन्होंने राज्यों को ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए प्लांट, वेंटिलेटर और मानव संसाधन सहित अस्पताल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की सलाह दी है। उन्होंने अस्पतालों, बेड, डॉक्टर्स और अन्य आवश्यक उपकरणों व दवाईयों के संबंध में जानकारी ली। कोविड वैक्सीन व बूस्टर डोज देने में तेजी लाने का आदेश दिया।

कौन कौन रहें पीएम की हाईलेवल मीटिंग में?

कोरोना से संबंधित पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया, एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया, विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर, अनुराग ठाकुर, भारती प्रवीण पवार, पीके मिश्र, नीति आयोग के चेयरपर्सन परमेश्वरन अय्यर, डॉ.वीके पाल, राजीब गाबा, अमित खरे, एके भल्ला, राजेश भूषण, राजीव बहल, अरुण बरोका आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मॉस्क और सोशल डिस्टेंशिंग की सलाह दी

पीएम की मीटिंग के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बार फिर एडवाइजरी जारी कर राज्यों को क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान मास्क और सामाजिक दूरी पर जोर देने और भीड़ को रोकने की सलाह देते हुए एक नोट जारी किया गया है। सरकार ने पहले ही विदेश से आने वालों की रैंडम टेस्टिंग शुरू कर दी है। अगले सात दिनों में आइसोलेशन और टेस्टिंग के लिए बुनियादी ढांचे को फिर से स्थापित किए जाने की संभावना है।

गुजरात और ओडिशा में बीएफ 7 वेरिएंट के चार मामले

BF.7 संस्करण के दो मामले गुजरात में और दो ओडिशा में दर्ज किए गए। यह मामले बीते जुलाई, सितंबर और नवंबर में सामने आए थे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि गुजरात में दोनों मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में रखा था। बताया जा रहा है कि दोनों बिल्कुल ठीक हो चुके हैं।

देश में दस कोविड वेरिएंट्स सक्रिय

रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में इस वक्त 10 कोविड वैरिएंट हैं, जिनमें लेटेस्ट BF.7 है। हालांकि, भारत में अभी कोरोना के बेहद कम मामले हैं लेकिन चीन द्वारा अपने कड़े जीरो-कोविड रूल्स को समाप्त करने के बाद कोविड मामलों में भारी वृद्धि ने वैश्विक चिंता को बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें:

भारत की सीमा पर खड़ा होकर दहाड़ेगा 'जोरावर', मचेगी चीनी कैंप में खलबली, LAC पर सेना को मिलने वाला है नया सारथी

पूर्वोत्तर उग्रवाद से मुक्त तो केंद्र ने भी AFSPA हटाना किया शुरू: 8 सालों में उग्रवादी हिंसा 80% कम

न्यू ईयर पर माता वैष्णों देवी का दर्शन करना चाहते तो यह कार्ड है जरूरी, पकड़े गए तो होगा भारी जुर्माना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts