PM Modi की एम्पावर्ड ग्रुप के साथ मीटिंगः इंश्योरेंस स्कीम बढ़ी, गरीबों को फ्री राशन का देखा प्रेजेंटेशन

कोविड महामारी से निपटने के लिए पीएम मोदी ने शुक्रवार को एम्पावर्ड ग्रुप की बैठक कर पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना व इंश्योरेंस योजना की समीक्षा की। पीएम ने बताया कि वन नेशन वन कार्ड से गरीबों को आसानी से अन्न देना संभव हो सका है। वहीं कोविड संकट के दौरान काम कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स व हेल्थ वर्कर्स के लिए इंश्योरेंस स्कीम को छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 30, 2021 4:12 PM IST

नई दिल्ली। कोविड महामारी से निपटने के लिए पीएम मोदी ने शुक्रवार को एम्पावर्ड ग्रुप की बैठक कर पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना व इंश्योरेंस योजना की समीक्षा की। पीएम ने बताया कि वन नेशन वन कार्ड से गरीबों को आसानी से अन्न देना संभव हो सका है। वहीं कोविड संकट के दौरान काम कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स व हेल्थ वर्कर्स के लिए इंश्योरेंस स्कीम को छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।

पीएम मोदी ने दिया राज्यों के साथ मिलकर काम करने का निर्देश

Latest Videos

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत हर गरीब को मुफ्त में अनाज दिया जाए। इसके लिए सभी जिम्मेदार राज्यों के साथ मिलकर इसमें सहयोग करें। कार्ड की पोर्टेबिलिटी से गरीबों को कोविड काल में अन्न वितरण में कोई कठिनाई नहीं आ रही है। 

छह महीने के लिए इंश्योरेंस स्कीम को बढ़ाया

कोविड के दौरान अस्पतालों में काम करने वाले हेल्थ वर्कर्स या अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए इंश्योरेंस स्कीम को छह माह के लिए बढ़ा दिया गया है। 

एम्पावर्ड ग्रुप ने पीएम के सामने दिया प्रेजेंटेशन

एम्पावर्ड ग्रुप ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अनाज वितरण के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया। सप्लाई चेन के बारे में जानकारी दिया गया कि किस तरह सुचारू रूप से देश के कोने-कोने में अन्न पहुंचाया जाएगा। 

एनजीओ, प्राइवेट सेक्टर व संस्थाओं की मदद लें

पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्पावर्ड ग्रुप को यह निर्देश दिया कि कोविड महामारी से निपटने के लिए सामाजिक संगठनों, एनजीओ, प्राइवेट सेक्टर्स से मदद ली जाए। वह वैक्सीनेशन, क्वारंटीन कराने या किसी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी में सहयोग कर सकते हैं। पूर्व सैनिकों या पूर्व हेल्थ केयर वर्कर्स भी इस महामारी में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election Result: हरियाणा में BJP को मिल गए 2 और विधायक, जानें काउंटिंग के बाद कैसे हुआ खेल
LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग
Haryana Election Result पर आया Rahul Gandhi का पहला रिएक्शन, बताया आगे का प्लान
कौन है हरियाणा में BJP की जीत का हीरो,5 Point में जानें कांग्रेस के जबड़े से कैसे छीनी जीत
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |