कोरोना के चपेटे में आए 43 लोग, विदेश से मंगलौर आया शख्स जांच की डर से फरार, तलाश में जुटी पुलिस

कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थय विभाग के मुताबिक 43 केस सामने आए हैं, जिसमें 3 लोग ठीक भी हो चुके है। वहीं, दुबई से मंगलौर आया शख्स जांच की डर से फरार हो गया है। अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पुलिस शख्स की तलाश कर रही है। 

नई दिल्ली. चीन के बाद दुनिया भर में कहर मचा रहे कोरोना वायरस ने भारत में तेजी से अपने पांव पसार लिए हैं, जिसमें अभी तक कुल 43 केस सामने आए है। वहीं, कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए स्वास्थ्य एजेंसियां चौकन्नी हो गई है। इसी क्रम में दुबई से मंगलौर आया एक शख्स जांच की डर से फरार हो गया है। जिसके बाद पुलिस शख्स की तलाश में जुटी हुई है। दरअसल, रविवार की शाम को कर्नाटक के मंगलौर एयरपोर्ट पर एक शख्स दुबई से मंगलौर पहुंचा था। जहां स्कैनिंग के दौरान उसमें संक्रमण के कुछ लक्षण नजर आए थे। इसके बाद उसे वेनलॉक अस्पताल जाने को कहा गया। लेकिन शख्स हॉस्पिटल नहीं पहुंचा। जब उसके घर पर पूछताछ हुई तो वह वहां भी नहीं मिला। जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है ताकि उसे अस्पताल में भर्ती कराया जा सके।

अधिकारियों के मुताबिक, कोरोनावायरस संदिग्ध यात्री एयरपोर्ट से बिना किसी मेडिकल एडवाइस के बाहर निकल गया था। जब वह अस्पताल नहीं पहुंचा तो पुलिस को उसके लापता होने की सूचना दी गई। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए कुछ टीमें गठित की हैं। एक टीम उसके घर पर भी नजर रख रही है। 

Latest Videos

ओडिशा में अस्पताल से भी भागा था एक संक्रमित

कोरोनावायरस संदिग्ध के जांच से भागने का दो दिन में यह दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले शुक्रवार को ओडिशा के बीजू पटनायक एयरपोर्ट पर एक आयरिश नागरिक में संक्रमण के लक्षण मिले थे। उसे भुवनेश्वर के एसबीसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था, जहां से वह फरार हो गया। बाद में पुलिस की मदद से उसे ढूंढ़कर वापस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

40 लोगों का हो रहा इलाज

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 43 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 43 लोग संक्रमित पाए गए है। इसके साथ ही केरल में ठीक हो चुके 3 लोगों को आज हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अलर्ट बढ़ा दिया गया है।

 

माता-पिता के साथ इटली से लौटी थी बच्ची

केरल के कोच्चि में तीन वर्षीय बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बच्चा और उसके माता पिता सात मार्च को सुबह छह बजे इटली से कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे तो उनकी यहां स्थापित निगरानी प्रणाली में ‘थर्मल स्क्रीनिंग’ की गई। उन्होंने बताया कि बच्चे में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे। इसके बाद उन्हें तुरंत कलामस्सेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के नमूनों को अलाप्पुझा में स्थित एनआईवी की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया, जिसमें बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

रद्द हुआ पीएम का दौरा 

कोरोना वायरस के खौफ के कारण दुनियाभर में कई आयोजनों को रद्द किया जा रहा है। इसी क्रम में बांग्लादेश ने भी शेख मुजीब उर रहमान की जयंती का शताब्दी समारोह रद्द कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह के मुख्य वक्ता थे और ऐसे में उनका बांग्लादेश रौदा रद्द हो गया है।

पीएम मोदी 17 मार्च को बांग्लादेश जाने वाले थे लेकिन कोरोना के चलते इस दौरे को रद्द करना पड़ा है। सेलिब्रेशन कमिटी के चेयरमैन कमाल अब्दुल चौधरी ने बांग्लादेश सरकार के इस फैसले को रद्द करने की जानकारी दी। रविवार को ही बांग्लादेश में 3 लोग कोरोना के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए जो हाल में इटली से लौटे थे।

यह सालभर चलने वाला कार्यक्रम है 

सेलिब्रेशन कमिटी के चेयरमैन कमाल अब्दुल चौधरी ने कहा, 'हमने इस इवेंट को फिर से डिजाइन किया है। यह साल भर चलने वाला कार्यक्रम रहेगा लेकिन फिलहाल लोगों की भीड़ से हमें बचना है। साल भर हम कार्यक्रम करेंगे और विदेश से आने वाली दिग्गज हस्तियां उनमें शामिल हो सकती हैं।'

उन्होंने साथ ही कहा कि कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य घटनाओं को देखते हुए इस जन्म शताब्दी समारोह का फिलहाल दायरा कम किया जा रहा है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बिना किसी सार्वजनिक सभा के समारोह का उद्घाटन करेंगी।

बांग्लादेश स्पीकर ने भी रद्द किया दौरा 

कोरोना के फैलते संक्रमण से हर कोई डरा हुआ है। जिससे बचने के लिए दुनिया के सारे देश दो-दो हाथ कर रहे है। वहीं, इसी हफ्ते बांग्लादेशी संसद की स्पीकर शिरीन शरमिन चौधरी ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया। वह लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निमंत्रण पर 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई करने वाली थीं।

3 लोगों के संक्रमित होने की हुई पुष्टि 

महामारी, रोग नियंत्रण एवं शोध संस्थान की निदेशक मीरजादी सबरीना फ्लोरा ने बताया कि , ‘‘तीन बांग्लादेशियों के शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। दो संक्रमित हाल में इटली से लौटे थे।’’ तीनों संक्रमितों में दो हाल में इटली से आए थे और उनकी उम्र क्रमश: 20 और 35 साल है जबकि तीसरा मरीज इटली से लौटे एक संक्रमित का रिश्तेदार है।

चीन के बाद इटली सबसे ज्यादा प्रभावित 

इटली कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश है और अबतक 233 लोगों की यहां मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से संक्रमण का सबसे पहला मामला चीन में आया और इस महामारी से अकेले चीन में 3,097 लोगों की मौत हो चुकी है।

केरल में रविवार को ही कोरोना वायरस के पांच केस मिले थे। इन 5 मरीजों का सैंपल टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उन्हें पथानामथिट्टा के अस्पताल में रखा गया। पांच में 3 लोग बीते दिनों इटली से लौटे थे, जिसके कारण पथानामथिट्टा जिले में दो और लोगों को यह बीमारी हो गई। भारत में अब तक कुल 40 केस सामने आए हैं। इससे पहले फरवरी महीने में केरल में ही तीन लोग संक्रमित पाए गए थे। जो उपचार के बाद ठीक हो गए थे। कोरोना से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते अलर्ट बढ़ा दिया गया है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi