PM मोदी 296 KM लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का करेंगे शिलान्यास, प्रयागराज में एक साथ बनेंगे 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड

Published : Feb 29, 2020, 09:15 AM IST
PM मोदी 296 KM लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का करेंगे शिलान्यास, प्रयागराज में एक साथ बनेंगे 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को प्रयागराज में होने वाले दिव्यांग महाकुंभ में एक साथ 26,791 दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण बांटेंगे। दावा किया जा रहा कि उपकरण वितरण के दौरान 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनेंगे। इसके बाद पीएम चित्रकूट में 297 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे।  

प्रयागराज. लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार उत्तर प्रदेश के दो जिलों प्रयागराज और चित्रकूट के दौरे पर जा रहे हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को प्रयागराज में होने वाले दिव्यांग महाकुंभ में एक साथ 26,791 दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण बांटेंगे। दावा किया जा रहा कि उपकरण वितरण के दौरान 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनेंगे। 

उपकरण वितरण के बाद प्रधानमंत्री चित्रकूट जाएंगे, जहां 297 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम चित्रकूट से ही पूरे देश में 10,000 किसान उत्पादक संगठन भी शुरू करेंगे। 

1500 बसों से लाए गए दिव्यांगजन

प्रयागचंद्र के जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया, ‘‘प्रयागराज में पीएम का कार्यक्रम परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलग-अलग जगहों से 1500 से अधिक बसों से दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को लाया गया है। उपकरण मुहैय्या कराने की जिम्मेदारी एलिम्को को मिली है। परंपरागत उपकरणों के अलावा एलिम्को इस बार 19 प्रकार के अतिरिक्त उपकरण भी वितरित कर रहा है। व्हीलचेयर में कमोड, स्टिक में सीट, फुटकेयर किट शामिल हैं। 

सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी न मार सके पर 

पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पीएम की सुरक्षा में 6 IPS अफसर, 15 ASP, 30 डिप्टी एसपी, 100 इंस्पेक्टर और 200 से ज्यादा एसआई, ढाई हजार सिपाहियों के अलावा दो बम डिस्पोजल स्क्वॉड और छह एंटी सबोटाज चैक टीम तैनात की गई हैं। कार्यक्रम में 10 हजार से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम स्थल को पॉलिथीन मुक्त जोन घोषित किया गया है।

15 हजार करोड़ की लागत से बनेगा एक्सप्रेस वे

पीएम मोदी चित्रकूट में गोंडा गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। ये एक्सप्रेस वे चार लेन का होगा, जिसका विस्तार छह लेन तक किया जा सकता है। एक्सप्रेस-वे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, उरई और इटावा जिले से होते हुए आगरा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। 6 पैकेज में बनने वाले एक्सप्रेस-वे पर तकरीबन 15 हजार करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। एक्सप्रेस-वे तीन साल में बनकर तैयार होगा। इसके किनारे डिफेंस कॉरिडोर भी विकसित होगा। डिफेंस कॉरिडोर के लिए यूपीडा ने जमीन भी अधिग्रहीत कर ली है। इस पर चार रेल पुल, 15 बड़े पुल, 268 छोटे पुल, छह टोल प्लाजा, 18 फ्लाईओवर और 214 अंडरपास बनेंगे।

सरकार का दावा- टूटेगा अमेरिका का रिकॉर्ड 

1- 360 से ज्यादा लाभार्थी एक साथ व्हीलचेयर चलाएंगे। जिसके बाद सरकार का दावा है कि अमेरिका का रिकॉर्ड टूटेगा। 

2- विश्व की सबसे लंबी ट्राई साइकिल की परेड होगी, जिसमें 295 लाभार्थी शामिल हैं। इसका कोई वर्तमान रिकॉर्ड नहीं है। 
 
3- 4900 से ज्यादा कान की मशीन सार्वाधिक 8 घंटे में फिट करने का रिकॉर्ड बनेगा। ये रिकॉर्ड वर्तमान में स्टारकी फाउंडेशन के नाम है।
  
4- 2000 लाभार्थियों को सांकेतिक भाषा पाठ करने के उपकरण वितरण का रिकॉर्ड। 

5- 12 घंटे में सर्वाधिक ट्राई साइकिल वितरण करने का रिकॉर्ड भी मोदी की मौजूदगी में बनेगा।

6-वॉकर्स की सबसे लंबी परेड होगी। इसका कोई वर्तमान रिकॉर्ड नहीं है।

1 साल के भीतर प्रयागराज में बनेगा 11 वां वर्ल्ड रिकॉर्ड

शनिवार को प्रयागराज को एक साल के भीतर 11 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का गौरव मिलेगा। इससे पहले तीन विश्व रिकार्ड पिछले वर्ष कुंभ मेले के दौरान बन चुके हैं। कुंभ मेले के दौरान सर्वाधिक शटल बसों का संचालन, स्वच्छता और वॉल पेंटिंग का विश्व रिकॉर्ड बना था। उसके बाद पौधा वितरण और डीपीएस स्कूल में एक साथ प्रैक्टिकल देने का कीर्तिमान बना था।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!
कोर्ट ने कहा- 'आपराधिक गिरोह!' लालू परिवार फंसा | Land For Job केस