
नई दिल्ली. झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है। 6 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान है। उससे पहले पीएम मोदी ने झारखंड में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम जब अयोध्या से निकले थे तब राजकुमार थे, जब लौटे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम थे। ऐसा इसलिए क्योंकि 14 साल उन्होंने आदिवासियों के बीच में गुजारे थे। आदिवासियों ने उन्हें संस्कार दिए थे।
"आदिवासी क्षेत्रों का विशेष ध्यान"
पीएम मोदी ने कहा, "भाजपा सरकार आदिवासी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रही है, क्योंकि आदिवासी हितों की रक्षा में भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। ये अटल जी की ही भाजपा सरकार थी, जिसने जनजातीय समुदाय के लिए अलग झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों का गठन किया।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.