हर एक नागरिक के लिए उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन, कोई भी नहीं छूटेगा: पीएम मोदी

कोरोना वायरस का संकट अभी कम नहीं हुआ। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा, जब भारत में वैक्सीन आएगी तो यह भारत के हर नागरिक को दी जाएगी। कोई भी नहीं छूटेगा। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कोरोना और उसकी वैक्सीन को लेकर चर्चा की।

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2020 3:48 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का संकट अभी कम नहीं हुआ। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा, जब भारत में वैक्सीन आएगी तो यह भारत के हर नागरिक को दी जाएगी। कोई भी नहीं छूटेगा। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कोरोना और उसकी वैक्सीन को लेकर चर्चा की।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वैक्सीन के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, मैं देश को आश्वस्त कराना चाहता हूं कि जैसे ही देश में वैक्सीन उपलब्ध होगी, हर किसी को वैक्सीन दी जाएगी। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। 

Latest Videos

'सही समय पर लिए गए फैसलों से काफी जान बच पाई'
पीएम मोदी ने कोरोना संकट को लेकर कहा कि भारत में सरकार के सही समय पर लिए गए फैसलों से काफी लोगों की जान बच पाई। उन्होंने कहा, लॉकडाउन लगाने और फिर अनलॉक करने की प्रक्रिया की टाइमिंग भी पूरी तरह से सही थी। 
 
अभी भी खतरा बरकरार
पीएम ने कहा, कोरोना वायरस का संकट अभी भी बरकरार है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। खासतौर पर त्योहार के दिनों में लोगों को अधिक सतर्क रहना चाहिए। ये मौका किसी भी तरह की ढील देने का नहीं है। इससे पहले भी पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में कोरोना वैक्सीन का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि देश के वैज्ञानिक जी जान से कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। 
 
वैक्सीन डिस्ट्रिब्यूशन की तैयारियों में जुटी सरकार
उधर, भारत सरकार की ओर से वैक्सीन डिस्ट्रिब्यूशन की तैयारियां की जा रही हैं, जिससे वक्त पर पूरे देश में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सके। एक अनुमान के मुताबिक, सरकार ने शुरुआती तौर पर सभी देशवासियों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये तक का बजट रखा है। एक व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचने में करीब 385 रुपए का खर्च आएगा। हालांकि, आधिकारिक तौर पर सरकार ने इसे लेकर कोई ऐलान नहीं किया।

बिहार में वैक्सीन के वादे पर निशाने पर है भाजपा
वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी का भरोसा काफी अहम माना जा रहा है। यह ऐसे वक्त में आया, जब बिहार चुनाव में भाजपा फ्री वैक्सीन के वादे पर निशाने पर है। दरअसल, बिहार में भाजपा ने वादा किया है राज्य में फ्री वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद विपक्ष ने भाजपा पर महामारी को चुनावी मुद्दा बनाने का आरोप लगाया है। वहीं, अन्य राज्य के दल भी भाजपा के इस वादे पर सवाल उठा रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।