क्या है तमिलनाडु के देवेन्द्रकुला वेल्लालार्स समुदाय के 40 लाख लोगों की मांग, जिसे मानने का पीएम ने किया ऐलान

तमिलनाडु में इस साल विधानसभा चुनाव है। इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को चेन्नई से बड़ा ऐलान किया। पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र ने देवेन्द्र कुला वेल्लालार्स समुदाय की मांग मान ली है। अब इस समुदाय में शामिल सभी 7 जातियों को देवेन्द्र कुला वेल्लालार्स के नाम से जाना जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2021 10:31 AM IST / Updated: Feb 26 2021, 11:07 AM IST

चेन्नई. तमिलनाडु में इस साल विधानसभा चुनाव है। इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को चेन्नई से बड़ा ऐलान किया। पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र ने देवेन्द्र कुला वेल्लालार्स समुदाय की मांग मान ली है। अब इस समुदाय में शामिल सभी 7 जातियों को देवेन्द्र कुला वेल्लालार्स के नाम से जाना जाएगा। 

इससे पहले पीएम मोदी ने चेन्नई में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, मैं यह संदेश देकर काफी खुशी हो रही है कि केंद्र सरकार ने देवेन्द्र कुला वेल्लालार्स समुदाय की लंबे वक्त से चली आ रही मांग को स्वीकार कर लिया है। अब इसके तहत आने वाली सभी जातियों को देवेन्द्र कुला वेल्लालार्स के नाम से जाना जाएगा। अब इन्हें इनके उपजाति के नाम से नहीं जाना जाएगा। सरकार इसके लिए जरूरी संशोधन के लिए अगले सत्र में बिल पारित करेगी। 

Latest Videos

क्या है मांग?
दरअसल, दक्षिण तमिलनाडु में देवेन्द्र कुला वेल्लालार्स समुदाय के तहत पल्लर, कुदुम्बन, कल्लादी, पन्नादी, वथरियन, देवेंद्रन जातियां आती हैं। ये सभी जातियां शेड्यूल कास्ट (एससी) के तहत आती हैं। इस समुदाय के लोगों की मांग थी कि इन्हें अलग अलग जातियों की जगह देवेन्द्र कुला वेल्लालार्स के नाम से जाना जाए। साथ ही इन्हें एससी से बाहर किया जाए।  दक्षिण तमिलनाडु में देवेन्द्र कुला वेल्लालार्स समुदाय के करीब 40 लाख लोग रहते हैं।

बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन लोकसभा में पेश हुआ बिल
केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बजट सत्र के पहले चऱण के आखिरी दिन लोकसभा में इससे संबंधित बिल को पटल पर रखा। हालांकि, बताया जा रहा है कि इसमें देवेन्द्र कुला वेल्लालार्स की समुदाय को एससी लिस्ट से बाहर करने की मांग को नहीं माना गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती
मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस में चीख-पुकार, बिखर गई बोगियां-एक दूसरे पर गिरे लोग
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
Baba Siddique का शव देख रो पड़े Salman Khan, लीलावती अस्पताल के बाहर लोगों का तांता
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत