असम में बोले राहुल गांधी- हम दो हमारे दो, बाकी सब मर लो...यहां CAA नहीं होगा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'हम दो हमारे दो' के मुद्दे को जैसे छोड़ने के फेवर में नजर नहीं आते। असम के शिवसागर जिले में एक सभा के दौरान राहुल गांधी ने फिर इसी नारे को दुहराते हुए भाजपा को चेतावनी दी कि वो यहां पर CAA नहीं होने देंगे। राहुल गांधी ने असम से भाजपा के खिलाफ चुनावी अभियान शुरू किया है।
 

गुवाहाटी, असम. किसानों के मुद्दे पर 'हम दो हमारे दो' के बयान से सुखियों में आए राहुल गांधी अब इस नारे को छोड़ने के मूड में नजर नहीं आते। रविवार को असम के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने शिवसागर जिले के शिवनगर में एक सभा के दौरान इसी नारे को दुहराते कहा कि यहां CAA (Citizenship (Amendment) Act, 2019) लागू नहीं होने देंगे।

राहुल गांधी बोले..

Latest Videos

(सभा में राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल NO CAA लिखा गमछा पहने हुए थे)

यह भी जानें...
बता देंकि असम में भाजपा को सत्ता से हटाने कांग्रेस ने असम बचाओ का चुनावी अभियान शुरू किया है। उत्तरी असम में राहुल और प्रियंका गांधी की तीन अन्य रैलियां होनी हैं। हफ्तेभर पहले मोदी भी असम के सोनितपुर में एक सभा करके गए हैं। उन्होंने यहां कई योजनाओं की सौगात सौंपी थी। 

उधर, असम सरकार में मंत्री भाजपा नेता हेमंत बिस्व सरमा ने राहुल गांधी के CAA वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग असम को किसे बचाना चाहते हैं? अगर असम की रक्षा करना है, तो अवैध घुसपैठ को रोकना होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport