"हम किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे..." टैरिफ लागू होने से पहले पीएम मोदी का बड़ा बयान

Published : Aug 26, 2025, 07:43 AM IST
PM Modi Education Controversy

सार

PM Modi On US Tariff: अमेरिका द्वारा भारत से आयातित सामान पर 50% टैरिफ लगाए जाने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे किसानों, पशुपालकों और छोटे उद्योगों के हितों पर किसी भी हाल में समझौता नहीं करेंगे। 

PM Modi In Gujrat: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह नया टैरिफ 27 अगस्त 2025 की रात 12 बजे से लागू होगा। अब भारत को अमेरिका को कुल 50% टैरिफ देना होगा। भारत ने इस फैसले के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। सरकार का कहना है कि अमेरिका आर्थिक दबाव बना रहा है, लेकिन भारत इसके आगे झुकेगा नहीं और अपने फैसलों पर कायम रहेगा।

टैरिफ लागू होने से पहले पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात अहमदाबाद के निकोल इलाके में आयोजित सभा में  कहा कि वे किसानों, पशुपालकों और छोटे उद्योगों के हितों पर किसी भी हालत में समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पर बाहरी दबाव बढ़ सकता है, लेकिन इसे वह सहन करेंगे। यह बयान अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने से पहले आया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस कठिन समय में वह छोटे उद्योगों, किसानों और पशुपालकों के हितों को सबसे पहले मानते हैं। उन्होंने कहा, "मेरी सरकार आपके हितों से कभी समझौता नहीं करेगी। चाहे जितना भी दबाव आए, हम उसे सहेंगे, लेकिन आपके हितों को कभी नुकसान नहीं पहुंचेगा।"

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की अपील- त्योहारों में मेड इन इंडिया सामान खरीदें, समृद्ध होगा देश

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भी बोला हमला

मोदी ने बताया कि 27 अगस्त को अमेरिका ने भारत से आने वाले सामान पर 50% टैरिफ लगाने की अंतिम तारीख तय की है। प्रधानमंत्री ने सभा में कहा कि भारत ने भगवान श्रीकृष्ण और महात्मा गांधी के मार्ग पर चलते हुए स्वदेशी और सशक्त राष्ट्र बनने की दिशा में काम किया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश की बहादुरी और दृढ़ता का प्रतीक है, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को निशाना बनाया गया था। उन्होंने कहा कि आज आतंकवादी और उनके सरपरस्त कहीं भी छिप नहीं सकते। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भी हमला किया और कहा कि जिसने 60-65 साल तक देश पर शासन किया और भारत को विदेशों पर निर्भर बनाया और आयात घोटाले किए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों को भी नजरअंदाज किया।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

PM मोदी बोले 'पलटानो दोरकार', बंगाल में तृणमूल का 'महा जंगलराज' खत्म करना जरूरी
रेलवे का बड़ा दांव! अमृत भारत की 9 नई ट्रेनें-अब किन शहरों की दूरी होगी आधी? जानिए रूट और डिटेल्स