PM Security Lapse: तरुण चुघ ने कहा- 'इमरान के यार' की है चन्नी सरकार, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दी सूचना

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा है कि पंजाब में एक साजिश के तहत प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जानबूझकर खलल डाला गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सीमा के करीब स्थित इलाके में प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2022 1:14 AM IST / Updated: Jan 06 2022, 07:02 AM IST

नई दिल्ली। पंजाब में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक पर भाजपा कांग्रेस और पंजाब सरकार पर हमलावर है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा है कि पंजाब में एक साजिश के तहत प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जानबूझकर खलल (PM Security Lapse) डाला गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सीमा के करीब स्थित इलाके में प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया गया। 

तरुण चुघ ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और पंजाब की सरकार से पीएम की सुरक्षा में चूक पर जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि जो बात भाजपा कह रही थी वह साबित हो चुकी है। BKU के नेता सुरजीत सिंह फूल ने कबूल किया है कि PM का रास्ता BKU के कार्यकर्ताओं ने रोका था। PM सड़क मार्ग से आ रहे हैं यह सूचना उन्हें पंजाब पुलिस ने दी। अब तो सब साक्ष्य भी सामने हैं तो क्या चन्नी सरकार अपनी चुप्पी तोड़ेगी?

तरुण चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूट की जानकारी प्रदर्शनकारियों को देना और उन्हें रास्ता जाम करने की सहूलत देना, बताता है कि जो भी दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य पंजाब में हुआ, वह महज एक संयोग नहीं, प्रयोग था। कांग्रेस सरकार की घृणित साजिश के बावजूद प्रधानमंत्री सुरक्षित हैं। ईश्वर का लाख-लाख शुक्र है कि इस साजिश के बाद भी उन्होंने प्रधानमंत्री को सकुशल रखा।

इस्तीफा दे चन्नी सरकार
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि एक राज्य जहां की सरकार देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रही। देश के गौरव से खिलवाड़ कर रही है। ऐसी सरकार निंदनीय है। इस चन्नी सरकार को फौरन अपने इस निम्नतम कृत्य के लिए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने भटिंडा एयरपोर्ट पहुंचकर चन्नी सरकार को संदेश देते हुए अधिकारियों से कहा कि "अपने सीएम से थैंक्स कहना कि मैं जिंदा वापस लौट पाया"। यह चन्नी सरकार के लिए शर्म से डूब मरने का विषय होना चाहिये।

देशद्रोह से कम नहीं, PM की सुरक्षा से खिलवाड़
भाजपा नेता ने सवाल किया कि पीएम की सुरक्षा चूक के षड्यंत्र में कौन-कौन शामिल हैं? पाकिस्तान की सीमा के साथ लगते क्षेत्र में इतनी बड़ी सुरक्षा चूक  करने वाली "इमरान खान के यार" की पंजाब सरकार में से कौन-कौन इस षड्यंत्र में शामिल हैं? किसके इशारे पर सुरक्षा में चूक हुई है?

यह सिर्फ भाजपा की रैली या मोदी को खतरे में डालने की साजिश भर नहीं है। यह कांग्रेस द्वारा देश के सम्मान को ठेस पहुंचाना और लोकतंत्र की हत्या करना है। आप अपनी घटिया राजनीति के लिए देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता करते हैं तो यह साफतौर पर देशद्रोह से कम नहीं है।

जनता हिसाब करेगी
तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस की सोची समझी साजिश के तहत PM की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हुआ। जिस पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू देश के दुश्मन को अपना यार बताते हों वहां यह किसी को भी समझ आ जायेगा कि जो हुआ उसके पीछे कांग्रेस की घटिया राजनीति है। पीएम की सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार द्वारा की गई चूक राजनीति और विरोध का निम्नतम स्तर है। पंजाब सरकार भाजपा से इस कदर घबराई हुई है कि पूरी तरह अलोकतांत्रिक व्यवहार कर रही है। पंजाब और देश की जनता इसे याद रखेगी और इसका हिसाब करेगी। "इमरान खान के यार की सरकार" ने प्रधानमंत्री की सिक्योरटी के साथ समझौता किया। यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। देश कभी कांग्रेस के इस घटिया कर्म को कभी माफ नहीं करेगा।

ये है पूरा मामला.. ऐसे फंस गया पीएम का कफिला
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार सुबह बठिंडा पहुंचे थे। वहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था। बारिश और खराब विजिबिलिटी के चलते पीएम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया। जब मौसम ठीक नहीं हुआ तो तो तय किया गया कि पीएम सड़क मार्ग से राष्ट्रीय  शहीद स्मारक का दौरा करेंगे। सड़क मार्ग से जाने में 2 घंटे से अधिक समय लगना था। हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर पहले, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा रखा था। इस दौरान प्रधानमंत्री करीब 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर में फंसे रहे। 

ये भी पढ़ें

PM Modi Security Lapse: पंजाब पुलिस ने खुफिया जानकारी को किया अनदेखा, Blue Book Rules का नहीं हुआ पालन

PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर अमित शाह ने कहा- होश खो बैठी है कांग्रेस, तय होगी जवाबदेही

PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर CM चन्नी का पहला बयान- प्लान बदलने से यह सब हुआ, कुदरत भी इसके लिए जिम्मेदार

Share this article
click me!