सार

पंजाब में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर भाजपा नेतृत्व कांग्रेस पर हमलावर है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लोगों द्वारा नकारे जाने से कांग्रेस होश खो बैठी है। 

नई दिल्ली। पंजाब में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक पर भाजपा नेतृत्व कांग्रेस पर हमलावर है। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि लोगों द्वारा नकारे जाने से कांग्रेस होश खो बैठी है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस तरह की लापरवाही अस्वीकार्य है। इस मामले में जवाबदेही तय होगी। आज पंजाब में कांग्रेस का पैदा किया हुआ घटनाक्रम इस बात का नजारा था कि यह पार्टी किस तरह सोचती और काम करती है। कांग्रेस के शीर्ष पर बैठे लोगों ने जो किया है, उसके लिए उन्हें देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

मोदी से नफरत करें, पीएम से नफरत देश बर्दाश्त नहीं करेगा
वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत के इतिहास में आज कांग्रेस के इरादे नाकाम रहे। जो लोग कांग्रेस में मोदी से नफरत करते हैं, वो आज देश के पीएम, उनकी सुरक्षा किस तरह से भंग किया जाए, उसके लिए प्रयास करते हैं। हमने बार-बार कहा है कि नफरत कांग्रेस को मोदी से है, देश के पीएम से नफरत न करें। 

स्मृति ईरानी ने कहा कि पीएम के रूट की सुरक्षा का प्रबंध और कोई भी गतिरोध नहीं है ऐसा आश्वासन पंजाब पुलिस से पीएम के सुरक्षा दस्ते को मिला। क्या जानबूझकर पीएम के सुरक्षा दस्ते को झूठ बोला गया? सुरक्षा भंग करने वाले आखिर पीएम की गाड़ियों के पास कैसे पहुंचे? पीएम की मूवमेंट कहां हो रही है, ये साधारणतः जानकारी उपलब्ध नहीं होती। उस दौरान किसने प्रदर्शनकारियों को वहां भेजा? इसका जवाब कांग्रेस को देना होगा?

जेपी नड्डा ने कहा- करारी हार से डरी कांग्रेस
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस संबंध में कहा कि हम ऐसी घटिया मानसिकता को पंजाब की तरक्की में बाधक नहीं बनने देंगे। लोगों को रैली में शामिल होने से रोकने के लिए राज्य पुलिस को निर्देश दिया गया था। पुलिस की मनमानी और प्रदर्शनकारियों की मिलीभगत के कारण बड़ी संख्या में बसें फंसी हुई थीं। मतदाताओं के हाथों करारी हार के डर से पंजाब में कांग्रेस सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों को विफल करने के लिए हर संभव कोशिश की। 

नड्डा ने कहा कि अपनी घटिया हरकतों से पंजाब की कांग्रेस सरकार ने दिखा दिया है कि वे विकास विरोधी हैं और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए भी उनके मन में कोई सम्मान नहीं है। सबसे ज्यादा चिंताजनक बात है कि यह घटना पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक थी। प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के रास्ते में जाने दिया गया, जबकि पंजाब की कांग्रेस और डीजीपी ने एसपीजी को आश्वासन दिया कि रास्ता साफ है।


ये भी पढ़ें

PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर CM चन्नी का पहला बयान- प्लान बदलने से यह सब हुआ, कुदरत भी इसके लिए जिम्मेदार

Explainer: Ex DGP से समझिए जिस रूट से PM गुजरते हैं, किसके पास होता है उसे क्लियर करने का जिम्मा

PM की सुरक्षा में बड़ी चूक: बठिंडा एयरपोर्ट पर मोदी ने कहा- सीएम चन्नी को धन्यवाद कहना कि मैं जिंदा लौट पाया