दिल्ली की ठंड में PM मोदी का पत्रकारों पर दिल जीत लेने वाला अंदाज Viral

Published : Jan 11, 2025, 11:37 AM IST
दिल्ली की ठंड में PM मोदी का पत्रकारों पर दिल जीत लेने वाला अंदाज Viral

सार

दिल्ली चुनाव की तैयारी के बीच PM मोदी ने पत्रकारों का हालचाल पूछा और ठंड से बचने की सलाह दी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोग कर रहे तारीफ।

नई दिल्ली . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा लोगों की फिक्र करते हैं। चाहे वो किसी रैली में भाषण दे रहे हों या फिर कोई और मौका हो, अगर उन्हें लगता है कि किसी को कोई खतरा है तो वो तुरंत उसे आगाह करते हैं। कई बार उन्होंने अपना भाषण रोककर पेड़ पर चढ़े बच्चों या बिजली के खंभे पर चढ़े लोगों को नीचे उतरने के लिए कहा है। कई बार जब बच्चे उनका ध्यान खींचने के लिए हाथ ऊपर करके खड़े रहते हैं, तो मोदी जी उन्हें आराम से बैठने के लिए कहते हैं और जिनके पास जगह नहीं होती, उनके लिए कुर्सी का इंतजाम करने को कहते हैं। ये सब बताता है कि उन्हें आम लोगों की सेहत की कितनी परवाह है। अब दिल्ली में रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों के पास जाकर मोदी जी ने कहा कि ठंड बहुत है, अपना ख्याल रखना, सिर ढककर रखना।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दिल्ली बीजेपी दफ्तर में टिकट बंटवारे को लेकर खूब चर्चा हो रही है। शुक्रवार (10 जनवरी) को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। ये बैठक दिल्ली बीजेपी दफ्तर में ही रखी गई थी। दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट फाइनल करने के लिए बीजेपी दफ्तर पहुंचे मोदी, गाड़ी से उतरते ही सीधा पत्रकारों के पास गए और उनसे बात की।

ठंड की वजह से ओवरकोट पहने मोदी जी जैसे ही गाड़ी से उतरे, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। मोदी जी सीधा बीजेपी दफ्तर नहीं गए। वो पहले रिपोर्टिंग के लिए बाहर खड़े पत्रकारों के पास गए। सबको नए साल, लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई दी। उन्होंने कहा कि ठंड बहुत है, कम से कम सिर तो ढककर रखो। अपनी सेहत का ध्यान रखो, गर्म कपड़े पहनो।

 

 

पत्रकारों का हालचाल पूछने के बाद मोदी जी चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए। मोदी जी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई लोग इसे शेयर कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री को देश की फिक्र है और देश तरक्की करे, यही कामना है। वहीं कुछ लोग विरोध भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि इतने पत्रकार थे, लेकिन एक भी सवाल नहीं पूछा। ये दिखाता है कि मीडिया को कैसे कंट्रोल किया जाता है।

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग होगी। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 29 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं। दूसरी लिस्ट के लिए शुक्रवार को बैठक हुई। जल्द ही बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट जारी कर देगी। चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Padma Awards 2026: इन 45 लोगों को मिलेगा पद्म पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट
EU-India Summit 2026: फ्री ट्रेड, डिफेंस और डेमोक्रेसी-दिल्ली में तय होने वाला है नया रोडमैप