HMPV का कहर: बच्चों में बढ़ता खतरा, बुजुर्ग भी खतरे में, कोरोना जैसा दहशत क्यों?

Published : Jan 10, 2025, 11:34 PM ISTUpdated : Jan 10, 2025, 11:35 PM IST
hmpv virus

सार

भारत में HMPV वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, खासकर बच्चों में। गुजरात, राजस्थान समेत कई राज्यों में संक्रमण फैल रहा है। जानें क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के उपाय।

HMPV cases in India: चीन के बाद भारत में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ने हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस जैसे वायरस का सबसे अधिक मामला गुजरात में अभी तक मिला है। अभी तक कर्नाटक, बंगाल, गुजरात, राजस्थान में वायरस से इंफेक्टेड केस सामने आए हैं। 2 महीना से 9 महीना तक के उम्र वाले बच्चे अभी तक संक्रमित हुए हैं। इस बीमारी से दो बुजुर्ग भी संक्रमित हुए हैं।

देश में अभी तक 14 केस सामने आए

देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के अभी तक 14 केस सामने आ चुके हैं। गुजरात में 4 मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को दो मामले मिले जिसमें एक गुजरात और एक राजस्थान में मिला है। रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के बारां में एक छह माह की बच्ची तो गुजरात के अहमदाबाद में एक 9 महीने का बच्चा संक्रमित हुआ है। गुरुवार 9 जनवरी को भी तीन केस मिले थे। इसमें लखनऊ में 60 साल की एक महिला, गुजरात में एक अस्सी साल के बुजुर्ग के अलावा एक सात साल के बच्चे में संक्रमण सामने आया है।

6 जनवरी को शुरू हुआ सिलसिला, पहले दिन मिला 6 केस

देश में 6 जनवरी को कर्नाटक में पहला केस सामने आया। यहां एक ही दिन दो बच्चे मिले। एक 8 महीने का बच्चा और तीन महीने की बच्ची में संक्रमण सामने आया। गुजरात में उसी दिन तीसरा केस सामने आया जब दो महीने के बच्चे में संक्रमण सामने आया। पश्चिम बंगाल में उसी दिन चौथा केस सामने आया। एक पांच महीने के बच्चे में संक्रमण मिला तो पांचवां केस तमिलनाडु में 69 साल के एक व्यक्ति में मिला। तमिलनाडु में ही छठवां केस सामने आया। 45 साल के एक व्यक्ति में संक्रमण मिला। 7 जनवरी को नागपुर में दो केस मिले। यहां 13 साल की एक बच्ची और 7 साल के एक बच्चे में संक्रमण मिला। 8 जनवरी को मुंबई में 6 महीने की बच्ची में संक्रमण मिला था। 9 जनवरी को यूपी में 60 साल की महिला, गुजरात में 8 साल का बच्चा और एक 80 साल के बुजुर्ग में संक्रमण मिला। 10 जनवरी को राजस्थान में छह माह की बच्ची और गुजरात में 9 महीने की बच्ची में संक्रमण मिला।

यह भी पढ़ें:

मेलोनी ने सोरोस पर साधा निशाना, मस्क का किया बचाव

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

BF छिनने से गुस्साई लड़की ने कर डाला बड़ा कांड, EX-लवर की पत्नी को घुट-घुटकर मरने के लिए छोड़ा
Padma Awards 2026: इन 45 लोगों को मिलेगा पद्म पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट