पीएम मोदी ने किया मुकुल राॅय को फोन, कोविड संक्रमित पत्नी का पूछा हाल

Published : Jun 03, 2021, 04:48 PM IST
पीएम मोदी ने किया मुकुल राॅय को फोन, कोविड संक्रमित पत्नी का पूछा हाल

सार

मुकुल राॅय की पत्नी कृष्णा के अस्पताल में भर्ती होने के बाद टीएमसी सांसद व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी अस्पताल पहुंचे थे। बुधवार को अभिषेक बनर्जी के अस्पताल पहुंचने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई थी।

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राॅय की पत्नी कृष्णा कोरोना संक्रमित होने के बाद कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उनका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। पीएम मोदी ने गुरुवार को बीजेपी नेता राॅय को फोन कर उनकी पत्नी का हालचाल पूछा। मुकुल राय के पुत्र शुभ्रांसु राॅय ने बताया कि पीएम मोदी ने सुबह साढ़े दस बजे उनके पिता से फोन पर बात की है। 

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक चटर्जी भी पहुंचे थे अस्पताल

मुकुल राॅय की पत्नी कृष्णा के अस्पताल में भर्ती होने के बाद टीएमसी सांसद व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी अस्पताल पहुंचे थे। बुधवार को अभिषेक बनर्जी के अस्पताल पहुंचने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई थी। कुछ ही घंटे बाद बीजेपी के पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष भी अस्पताल पहुंचे। हालांकि, मुकुल राॅय स्वयं कोविड पाॅजिटिव होने के बाद घर पर ही रिकवर कर रहे हैं। ऐसे में उनके विधायक पुत्र शुभ्रांसु ही अस्पताल में अपनी मां के अटेंडेंट हैं। 

शुभ्रांसु की सोशल मीडिया पोस्ट से मचा था हंगामा

अभी कुछ दिन पूर्व ही शुभ्रांसु ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह कहा था कि लोगों के सपोर्ट पर बनी ममता सरकार पर कोई आरोप लगाने के पहले किसी को भी खुद के अंदर भी झांकना चाहिए। इस पोस्ट को बीजेपी राज्य इकाई के नेतृत्व से जोड़कर देखा जा रहा था। बता दें कि मुकुल राॅय कभी ममता बनर्जी के सबसे खास सिपहसलार हुआ करते थे लेकिन कुछ मनमुटाव की वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। 
 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़
गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?