आजादी की लड़ाई में खादी ही बनी थी ताकत, गुलामी की जंजीरों को तोड़ने में इस धागा का अमूल्य योगदान: पीएम मोदी

Azadi ka Amrit Mahotsav: पीएम मोदी ने शनिवार को गुजरात यात्रा की शुरूआत की है। दो दिवसीय गुजरात यात्रा का शुभारंभ साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव के उद्घाटन के साथ किया गया।

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के टॉप फैशन ब्रान्ड्स खादी से जुड़ने के लिए सामने आ रहे है। पिछले आठ वर्षो में खादी की बिक्री में चार गुना से अधिक बढ़ी है। पहली बार खादी ग्रामोद्योग का टर्नओवर एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। खादी की बिक्री बढ़ने से गांवों में अधिक पैसा गया है। गांवों में अधिक लोगों को रोजगार मिला है। विशेष रुप से हमारी मां-बहनों का सशक्तिकरण हुआ है। पौने दो करोड़ रोजगार सृजन हुआ है। 

पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि खादी का एक धागा, आजादी के आंदोलन की ताकत बन गया, उसने गुलामी की जंजीरों को तोड़ दिया। खादी का वही धागा, विकसित भारत के प्रण को पूरा करने का, आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने का प्रेरणा-स्रोत बन सकता है। 

Latest Videos

खादी हीन भावना से भरने से तबाह हुआ

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के आंदोलन के समय जिस खादी को गांधी जी ने देश का स्वाभिमान बनाया, उसी खादी को आजादी के बाद हीन भावना से भर दिया गया। इस वजह से खादी और खादी से जुड़ा ग्रामोद्योग पूरी तरह तबाह हो गया। पीएम मोदी ने कहा कि खादी की ये स्थिति विशेष रूप से गुजरात के लिए बहुत ही पीड़ादायक थी। हमने खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन में खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन का संकल्प जोड़ा। हमने गुजरात की सफलता के अनुभवों का देशभर में विस्तार करना शुरु किया। देशभर में खादी से जुड़ी जो समस्याएं थीं उनको दूर किया। हमने देशवासियों को खादी के product खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया।

खादी वैश्विक स्तर पर काफी लाभदायक हो सकता

खादी की खूबियों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खादी sustainable clothing का उदाहरण है। खादी eco-friendly clothing का उदाहरण है। खादी से carbon footprint कम से कम होता है। बहुत सारे देश हैं जहां तापमान ज्यादा रहता है, वहां खादी Health की दृष्टि से भी बहुत अहम है। इसलिए खादी वैश्विक स्तर पर बहुत बड़ी भूमिका निभा सकती है। मैं देशभर के लोगों से एक अपील भी करना चाहता हूं। आने वाले त्योहारों में इस बार खादी ग्रामोद्योग में बना उत्पाद ही उपहार में दें। आपके पास अलग-अलग तरह के फैब्रिक से बने कपड़े हो सकते हैं।
लेकिन उसमें आप खादी को भी जगह देंगे, तो वोकल फॉर लोकल अभियान को गति मिलेगी।

साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव 

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव को संबोधित कर रहे थे। खादी उत्सव के उद्घाटन के साथ ही पीएम मोदी ने दो दिवसीय गुजरात यात्रा की शुरुआत भी की है। दरअसल, देश आजादी के अमृत महोत्सव को विशेष बनाने के लिए खादी उत्सव मना रहा है।

गुजरात यात्रा में कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात

पीएम मोदी गुजरात यात्रा के दौरान अहमदाबाद, कच्छ, गांधीनगर में विभिन्न प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे। इसके पहले साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित खादी उत्सव में राज्य के विभिन्न हिस्सों से लगभग 7,500 महिला खादी कारीगर खादी महोत्सव में एक ही समय में चरखा का लाइव कताई करेंगी। उत्सव में 1920 से इस्तेमाल किए गए 22 चरखाओं को प्रदर्शित करके चरखाओं के विकास पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इस उत्सव में आंध्र प्रदेश के पोंडुरु खादी के उत्पादन का लाइव प्रदर्शन भी होगा। उत्सव के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी गुजरात खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में एक नए ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। साथ ही साबरमती नदी पर फुट-ओवर ब्रिज को भी लोगों को समर्पित करेंगे।

यह भी पढ़ें:

भारत सरकार ने ट्वीटर में एजेंट नियुक्त करने के लिए नहीं किया अप्रोच, संसदीय पैनल से आरोपों को किया खारिज

किसी एक फैसले से ज्यूडशरी को परिभाषित करना ठीक नहीं, कई मौकों पर न्यायपालिका खरी नहीं उतरी: एनवी रमना

वंदे भारत एक्सप्रेस और Train 18 ने देश की सबसे तेज स्पीड वाली शताब्दी एक्सप्रेस का रिकार्ड तोड़ा, देखिए वीडियो

पेगासस जांच कमेटी का केंद्र सरकार द्वारा सहयोग नहीं करने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, बोली-कुछ तो छिपाया जा रहा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा