केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने कहा कि गुजरात का डिजिटल इंडिया पहल हीरा, कपड़ा और दवाइयों के पारंपरिक उद्योगों को सपोर्ट करने में बड़ा रोल निभा सकता है।
सूरत। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने गुजरात के सूरत में आयोजित के कार्यक्रम में कहा कि डिजिटल इंडिया गुजरात के पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा दे सकता है।
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि गुजरात का डिजिटल इंडिया पहल हीरा, कपड़ा और दवाइयों के पारंपरिक उद्योगों को सपोर्ट करने में बड़ा रोल निभा सकता है। गुजरात के भविष्य का नेतृत्व पारंपरिक उद्योगों के साथ ही डिजिटल टेक्नोलॉजी कर सकते हैं। सूरत को स्टार्टअप की नगरी बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि S का मतलब सूरत के साथ स्टार्टअप भी है। इसी तरह D डायमंड के साथ ही डिजिटल और T टेक्सटाइल के साथ ही टेक्नोलॉजी का भी प्रतीक है।
सेमीकंडक्टर राष्ट्र बनने जा रहा है भारत
सूरत के वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय में छात्रों, स्टार्टअप और उद्यमियों को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत के विचार को आगे बढ़ाने में अग्रणी होने के लिए गुजरात की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भारत दुनिया के लिए सेमीकंडक्टर राष्ट्र बनने जा रहा है। इस दिशा में गुजरात में सबसे अधिक काम हो रहा है। गुजरात पहला राज्य है जहां कि सरकार सेमीकंडक्टर नीति लाई है। यह देश का पहला सेमीकंडक्टर राज्य होगा।
भारत का होगा अगला दशक
चंद्रशेखर ने कहा कि अगला दशक भारत के टेक्नोलॉजी का दशक होगा। इससे देश के युवाओं को अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना महामारी से उत्पन्न परेशानियों के बाद भी कामयाबी के कई मुकाम हासिल किए हैं। आज सिर्फ स्टार्टअप और यूनिकॉर्न्स की संख्या ही नहीं बढ़ रही है, बल्कि वे नए क्षेत्रों में भी फैल रहे हैं। आज ड्रोन सेक्टर में 680 और स्पेस टेक्नोलॉजी में 120 इनोवेटर्स है। वे लॉन्च व्हीकल और मिशन कंट्रोल व्हीकल, इत्यादि पर काम कर रहे हैं।
जरूरतमंदों को मिल रहा सरकार द्वारा भेजा गया 100 फीसदी पैसा
मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी भारतीयों को सशक्त बनाने के विजन की चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है। पहले भारत में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा था। आज डिजिटल इंडिया कार्यक्रम ने लाभार्थियों को सब्सिडी और सार्वजनिक सेवाओं के वितरण में दक्षता सुनिश्चित की है। सरकार द्वारा भेजा गया 100 फीसदी पैसा जरूरतमंदों को मिल रहा है। पहले सरकार द्वारा भेजे गए पैसे का बड़ा हिस्सा बिचौलियों की जेब में चला जाता था।
यह भी पढ़ें- झारखंड सियासी अपडेट्स: खूंटी रिजॉर्ट पहुंचे विधायक, गेस्ट हाउस में तैयार है मटन-फिश करी और चावल
चंद्रशेखर ने "डबल इंजन की सरकार करे सपने साकार" का नारा दिया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से गुजरात में युवाओं के लिए अवसर पैदा हुए हैं। भाषण समाप्त करने के बाद मंत्री ने छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया। छात्रों ने उनसे गुजरात में एमएसएमई के विकास और जिला कौशल विकास योजना समेत कई विषयों पर सवाल किए। बाद में चंद्रशेखर ने गुजरात के उद्योग जगत के नेताओं, शिक्षाविदों और शहर की अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ बातचीत की।
यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- राहुल गांधी जैसा नहीं कांग्रेस में कोई और नेता, उन्हें बनना होगा अध्यक्ष